नया बदायूं

कोरोना की दस्तक से पहले जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

पुलिस लाइन में कोविड जांच।

बदायूं। कोरोना की दस्तक से पहले जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। चीन में कोरोना की तबाही को देखकर लग रहा है कि यहां भी कहीं एक बार फिर कोरोना लौट न आए। कोरोना की तबाही का डर अभी से लोगों को सताने लगा है। इसीलिए केंद्र व राज्य सरकार सर्तक हो गई है। केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशन पर डीएम ने हाई अलर्ट जारी किया है। सीएमओ को एक बार फिर से अपनी टीमों को सक्रिय कर दिया है।
पुलिस लाइन में कोविड जांच।
स्वास्थ्य विभाग की कोविड को लेकर सभी इकाई सक्रिय
बुधवार को शासन के निर्देश पर डीएम मनोज कुमार ने कोविड को लेकर आदेश जारी किया है। डीएम से जारी हाई अलर्ट में कोविड को लेकर सभी सख्त रहें। एक बार फिर से कोरोना को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू होगी और मास्क लगाकर फिर से नियमों का पालन करना पड़ेगा। सीएमओ ने डीएम के आदेश पर व्यवस्था शुरू करा दी हैं। सीएमओ ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज, अस्पतालों में कोविड जांच अनिवार्य को कहा है। वहीं काल ट्रेसिंग टीम को भी अलर्ट किया है, जिला सर्विलांस टीम को लगाया जा रहा है। कि अगर कोई विदेश से आता है तो घर आने से पहले सूचना दें और पहले कोविड जांच होगी। उसके बाद घर में प्रवेश दिया जाएगा। जिससे नए वैरियंट के बारे में जानकारी की जा सके। सरकार कोविड के नए वैरियंट को लेकर काफी सख्त है। स्थानीय जिले के काफी मात्रा में लोग विदेश में रहते हैं।
विदेश में नौकरी व पढ़ाई कर रहे
बदायूं के तमाम छात्र-छात्राएं हैं जो विदेश में रहकर एमबीबीएस कर रहा है कोई चाइना में है तो कोई और देशों में रहकर कर रहा है। इसके अलावा तमाम लोग विदेश में रहकर नौकरी कर रहे हैं। दुंबई, जर्मनी सहित देशों में ज्यादा लोग हैं।
120 पुलिस कर्मियों ने कराई कोरोना जांच
शहर के पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की ओर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों की कोविड जांच की गई। यहां 120 पुलिस कर्मियों की एक-एक कर जांच की गई, लेकिन किसी को कोरोना पाजीटिव नहीं आया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना जांच की गई।

इन स्थानों पर होगी जांच

एक बार फिर से कोरोना को लेकर जांच व्यवस्था शुरू होने वाली है। इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर कोरोना की जांच शुरू की जाएगी।जिसमें शहर के रोडवेज बस स्टैंड के अलावा रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेजव जिला जेल सहित प्रमुख स्थानों पर कोरोना की जांच जांच की जाएगी।

क्या कहते हैं सीएमओ
सीएमओ डा. प्रदीप कुमार का कहना है कि कोविड को लेकर सरकार के निर्देशन में डीएम ने निर्देश जारी किए हैं। सभी टीमों को सक्रिय कर रहे हैं सर्विलांस टीम को विशेष निर्देश हैं वह नजर रखेंगी कोई विदेश से आ रहा है तो उसकी पहले जांच होगी उसके बाद परिवार के बीच संपर्क में आने दिया जाएगा।
Exit mobile version