बदायूं। जिला सहकारी संघ को चुनने के लिए सहकारिता विभाग चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा रहा है। सहकारिता चुनाव में पहले दिन से विवाद चल रहे हैं सपा ने आरोप लगाए और शासन तक मामला पहुंचा। इसके बाद भी भाजपा ने सहकारिता चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली है। पहली कड़ी में संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं अब दूसरी कड़ी में सभापति.उपसभापति भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जनपद में सहकारिता चुनाव में पहली बार सभी पद निर्विरोध निर्वाचित कर भाजपा ने रिकार्ड बनाया है।
रविवार को जनपद में ब्लाकों पर सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें संचालकों एवं सभापतियों को निर्विरोध निर्वाचित करते हुए प्रमाण पत्र वितरण किए गए हैं। जिले की 132 साधन सहकारी समितियों के लिए चुनाव चल रहे हैं। इसमें समितियों के संचालक व सभापति एवं उसभापति चुने जा चुके हैं। सभी निर्विरोध निर्वाचित किए गए इसके चलते प्रशासन को चुनाव नहीं कराना पड़ा है। जिले भर में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जगह.जगह समर्थकों ने स्वागत किया है। वहीं भाजपा ने इस चुनाव में सभी सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर रिकार्ड बनाने का दावा किया है। बतादें कि जिले की 132 समितियों पर 132 सभापति निर्विरोध एवं इन सभी समितियों पर 1188 संचालक भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। सहकारिता विभाग ने चुनाव में अब तक दो पदों के चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा दिया है आगे की तैयारी की है।
सहकारिता चुनाव में भाजपा ने बनाया रिकार्ड
बदायूं। जनपद की 132 साधन सहकारी समितियों के चुनाव परिणाम में सभी सभापति और उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर खुशी मनाई। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा सहकारिता चुनाव में जनपद की कुल 132 साधन सहकारी समितियों पर भाजपा कार्यकर्ता सभापति और उपसभापति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा के 3500 से अधिक कार्यकर्ताओं का सहकारिता चुनाव में समायोजन करके एक नया रिकार्ड बना है। भाजपा की रीढ़ में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैए इस मूलमंत्र की अवधारणा को साकार करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। मिठाई वितरण के मौके पर भाजपा नेता रविंद्र पाल सिंहए हरिओम पाराशरीए किशन चंद्र शर्माए सुनील दत्त पाठकए आरएस पालए भगवान सिंह मौर्यए सुखदेव सिंह राठौरए ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र राजपूतए अनेकपाल पटेलए सुरजीव गुप्ताए आशीष शाक्यए सीमा राठौरए अमिता उपाध्यायए कमलजीत भूरानीए नौरंगपालए अमित सिंहए गोविंद पाठकए विवेक राठीए संजीव पाराशरीए जगमोहन सहित शामिल रहे।
समाजवादी ने भाजपा की जीत को गुंडई करार दिया
सहकारिता चुनाव में संचालक और सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीते दिनों इस चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दिन ब्लाकों पर हंगामा चला था। सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुनाव आयोग को वीडियो भेजते हुए शिकायत भी की थी कि बदायूं में सहकारिता के चुनाव में भाजपा ने प्रशासन पर दबाव बनाकर खुली गुंडई की है। आसफपुर ब्लाक में हुए हंगामा को गुंडई करार दिया था। म्याऊं ब्लाक पर हुई घटना को भी गुंडई करार दिया। सपा ने सीधा आरोप लगाया था कि भाजपाइयों ने गुंडई के बल चुनाव जबरिया जीता है। इसको लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर जिलाध्यक्ष आशीष यादव तक ने अपना बयान जारी किया था।
Discussion about this post