बदायूं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आबिद रजा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पूर्व मंत्री आबिद रजा सहित उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर प्रत्याशी फातिमा के चुनाव प्रचार को जनसभा कर रहे थे। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी जनसभा करके आचार संहिता का उल्लंघन किया और पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी है।
मंगलवार की शाम को 5:00 बजे निकाय चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार बंद हो चुका था। पूर्व सांसद इसरार अहमद के आवास पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा अपनी पत्नी नगर पालिका प्रत्याशी फातिमा रजा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि पूर्व मंत्री आबिद रजा चुनाव प्रचार कर रहे हैं जिसक वीडियोग्राफी कराई गई। एसआई बारिश खान की तहरीर पर पूर्व मंत्री आबिद रजा, कासिफ, अशफाक उर्फ पप्पू, मोहम्मद मियां, स्वाले चौधरी, ईसार अहमद उर्फ शहंशाह समेत के 06 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी। पूर्व मंत्री आबिद रजा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद बदायूं की राजनीति में हलचल मच गई है।
Discussion about this post