बदायूं। पौष माह में कोहरा के साथ-साथ कंपकपी छुड़ाने वाली सर्दी पढ़ रही है। शहर की सड़कों पर यात्री, बेसहारा और प्रवासियों को लेकर सर्दी में ठिठुरना नहीं पड़ेगा। इनके लिए होटल की तरह आश्रय स्थल व रैन बसेरा में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बेड से लेकर रजाई और किचन की सुविधाएं हैं प्रवासी लोगों के लिए एक बड़ा सहारा सरकारी व्यवस्था ने दिया है।
नगर पालिका प्रशासन ने सर्दी को लेकर रैन बसेरा और आश्रय स्थल की बेहतर व्यवस्थाएं कराई हैं। अब नगर पालिका की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह जागरूकता के लिए होर्डिंग, बैनर लगाए जा रहे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बेसहारा, असहाय और प्रवासी है तो वह रात के समय खुले मैदान में न रहे। उसके लिए प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे आश्रय स्थल पर व्यवस्था है। यहां 100 बेड की व्यवस्था है। कोई भी व्यक्ति यहां पहुंचता है तो सोने के लिए बेड मिलेगा और रजाई भी मिलेगी। इसके अलावा अगर वह अपना भोजन पकाना चाहता है तो उसके लिए किचन भी उपलब्ध है।
सिटी मजिस्ट्रेट संग ईओ ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण
शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे आश्रय स्थल है यहां सोमवार देररात को सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार, एसडीएम एसपी वर्मा व डिप्टी कलेक्टर महिपाल सिंह एवं ईओ नगर पालिका डा. दीप कुमार ने निरीक्षण किया है। डा. दीप कुमार ने व्यवस्थाओं की जानकारी दीऔर यहां अलाव जलाने के लिए लकड़ी भी डलवाई है। उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में प्रवासी व यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे।
क्या कहते हैं अधिकार
नगर पालिका ईओ डा. दीप कुमार का कहना है कि रोडवेज पर अस्थायी रैन बसेरा संचालित कर दिया है शौचालय व पानी की सुविधाएं हैं। बाकी आश्रय स्थल पर 100 बेड व किचन की सुविधाएं हैं काफी लोग रूके भी हैं। रात्रि के समय कोई भी यहां ठहर सकता है। सर्दी को लेकर रजाई सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई है।
Discussion about this post