नया बदायूं, संवाददाता। बदलते मौसम में सर्दी खांसी बुखार अपनी चपेट में लोगों को ले रहा है। इसके चलते शहर से गांव तक घर-घर में हाहाकार मचा हुआ है। इस सर्दी, खांसी, बुखार की चपटे में गर्भवती महिलाएं भी आ गई हैं। जिसकी वजह से महिला अस्पताल की ओपीडी में इन दोनों प्रसुताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। क्योंकि प्रसूताओं की सेहत सर्दी, बुखार, खांसी ने सेहत खराब कर दी है। जिससे ओपीडी फुल हैं।
सात सौ मरीजों की रही ओपीडी
गुरुवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में प्रसूताओं की काफी भीड़ रही है। दिनभर में महिला अस्पताल की ओपीडी सात मरीजों की रही है। ओपीडी के समय प्रसूताओं की लाइन लगी रही हैं। पहले पर्चा बनवाने को प्रसूताओं की लाइन लगी रही इसके अलावा ओपीडी के अंदर डॉक्टर कक्ष के बाहर लंबी-लंबी दो लाइनें लगी दिखीं। इस दौरान अधिकांश प्रसूताएं सेहत खराब वाली पहुंचीं।
सावधानी बरतें प्रसूताएं
यहां डॉक्टरों ने बताया कि मौसम बदल रहा है सर्दी खांसी बुखार की वजह से प्रसुताओं की भीड़ ज्यादा रही है। गर्भवती महिलाओं को इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है खानपान और रहन-सहन में बेहद सावधानी बरतें। जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंगे। सर्दी होने के बाद तेज खांसी से प्रसूताओं को दिक्कत होती है, पेट में दर्द होता है और बच्चे को भी दिक्कत होती है। वहीं बुखार में प्लेट्सलेट कम होने से भी प्रसूताओं को दिक्कत होती है।
दो घंटे देर से पहुंचे डॉक्टर
जिला महिला अस्पताल की सुबह आठ बजे ओपीडी तो संचालित हो गई लेकिन डॉक्टर 10 बजे के बाद पहुंच सके। 10 बजे के बाद डॉक्टर ओपीडी में पहुंचे तब तक गर्भवती महिलाओं की काफी संख्या हो चुकी थी। प्रसूताओं व बच्चों के तीमारदारों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। मरीजों ने बताया कि लापरवाही हर रोज की हो गई है। जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कत हो रही है। हर रोज डॉक्टर दो घंटे लेट होते हैं।
