नया बदायूं

बदायूं में मृत महिला की आंखें गायब होने पर आखिर क्यों निलंबित हुए सीएमओ और जेल गए डॉक्टर…खबर पढ़े विस्तृत से

नया बदायूं, लखनऊ(ब्योरो)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बदायूं सीएमओ पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। बदायूं में पोस्टमार्टम हाउस पर मृत महिला की आंखे गायब होने के मामले डिप्टी सीएम ने इस कृत्य को घृणित बताकर सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया है। सीएमओ के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से आरोपों की जांच कराये जाने के भी निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये है। इसके साथ ही अपर निदेशक चिकित्सका एवं परिवार कल्याण बरेली मंडल को जांच करने के निर्देश दिए है। इस सख्त एक्शन के बाद बदायूं स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है।

ससुरालियों की प्रताड़ना से पूजा ने की थी आत्महत्या
10 दिसंबर को मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूला में पूजा पत्नी जुगेंद्र ने ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। शव को पोस्टमार्टम की मोर्चरी में रखवाया गया था। 11 दिसंबर की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष को सौंपा गया था। यहां मृत महिला की दोनों आंखे गायब थी। मृतिका के अलापुर क्षेत्र के कुतरई गांव निवासी भाई राजकुमार ने डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डॉ. ओपी सिंह से शिकायत की। डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच बैठाई। नेत्र विशेज्ञष समेत तीन डॉक्टरों के पैनल में फिर से पोस्टमार्टम कराया। जिसमें दोनों आंखे गायब होने की जानकारी सामने आई। वहीं, मृतिका के भाई की तहरीर पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों व टीम पर अज्ञात में मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में झूठे तथ्य देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। अगले दिन पुलिस ने कादरचौक सीएचसी पर तैनात जिला कासगंज के थाना गंजगडुडवारा निवासी डॉ. मोहम्मद उवैश कस्बा व जिला अस्पताल के टीवी क्लीनिक पर तैनात बरेली के जगतपुर नई बस्ती साबरी मजिस्द निवासी डॉ. आरिफ हुसैन पुत्र असगर हुसैन की नामजदगी कर उनकी गिरफ्तारी की और जेल भेज दिया।

प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश
शुक्रवार को शासन स्तर से सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रंजन कुमार ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश की आज्ञा पर आदेश जारी कर दिया है। जिसमें डा. प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए जांच बिठाई गई है। जिसमें सीएमओ को पोस्टमार्टम वाले मामले में लापरवाह ठहराया गया है।

ऐडी बरेली की सुनिये
बरेली मंडल बरेली की ऐडी डा. पुष्पा पंत का कहना है कि शासन से पत्र प्राप्त हो गया है, सीएमओ बदायूं को निलंबित करते हुए डीजी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही डीजी हेल्थ को विभागीय जांच सौंपी गई है, अभी नये सीएमओ की तैनाती का पत्र नहीं मिला है, वहां जो भी सीनियर एसीएमओ है वह तब तक कार्यभार संभालेंगे। शासन से मुझे जो भी जांच मिलती है वह की जायेगी।

Exit mobile version