संवाददाता। नया बदायूं
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में कोहरा के बीच बड़ा हादसा होने से टला है। बिजली के हाईटेंशन लाइन के खंभे तोड़ कर रोडवेज बस नाले में जा घुसी है। तेज रफ्तार रोडवेज बस जब बिजली के खंभे से टकराई और अचानक जाकर नाले में घुस गई तो चालक और परिचालक हड़बड़ा गए और हल्के-फुल्के चोटिल भी हुए है।
वर्कशॉप जा रही थी रोडवेज बस
बदायूं शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को छोड़कर वर्कशॉप जा रही बदायूं डिपो की बस शहर में इंदिरा चौक के समीप सड़क किनारे हाई टेंशन लाइन के खंभे तोड़ते हुए को तोड़ते हुए खुले नाले में जा घुसी। इसी दौरान हादसा हो गया और बड़ी घटना होने से टल गई क्योंकि अगर बस में यात्री बैठे होते तो बड़ी घटना हो सकती थी बस यात्रियों को रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़कर वर्कशॉप जा रही थी।
हादसा होते ही बंद हो गई बिजली की सप्लाई
बदायूं शहर के इंदिरा चौक के पास जब रोडवेज बस बिजली के खंभा से टकराई और जाकर नाले में जा घुसी तब बड़ी घटना होने से बच गई गनीमत रही बिजली के खंभे से जैसे ही बस टकराई वैसे ही लाइन ट्रिप हो गई, अन्यथा ड्राइवर कंडक्टर को करंट लग सकता था। हादसे के बाद इलाके के लोगों ने विद्युत निगम को जानकारी देकर सड़क पर गिरे तारों को हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
आधी रात को हुआ रोडवेज बस के साथ हादसा
बदायूं शहर में इंदिरा चौक के पास रोडवेज बस के साथ जो हादसा हुआ है वह आधी रात को हुआ है। हादसा रात 1:30 बजे उसे समय हुआ जब बदायूं डिपो की बस यात्रियों को छोड़कर वापस दातागंज रोड स्थित वर्कशॉप में जा रही थी। जैसे ही बस इंदिरा चौक के समीप एक शोरूम के सामने पहुंची, तभी चालक बस से संतुलन को बैठा। बस सड़क किनारे खड़े हाई टेंशन लाइन के खंभे से बस टकराते हुए खुले नाली में जा घुसी।
लोगों की टूटी नींद बस छोड़ कर चले गए चालक परिचालक
आधी रात को शहर के इंदिरा चौक के पास जब रोडवेज बस के साथ बड़ा हादसा हुआ तो जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों के लोगों की नींद टूटी। बाहर निकाल कर देखा तो बिजली के तार सड़क पर थे, खंभे टूटे पड़े थे और रोडवेज बस नाले में घुसी थी। घटना के बाद चालक व कंडेक्टर बस को छोड़कर मौके से निकल गए।
