नया बदायूं

बिना अनुमति निकाली शोभायात्रा और तेज आवाज में बचाया डीजे, दूसरे पक्ष के विवाद पर दौड़े अफसर

बदायूं शहर में शोभायात्रा में विवाद।

बदायूं। शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाके में जाहरवीर बाबा की शोभायात्रा प्रशासन की बिना किसी अनुमति के भक्तों द्वारा निकाली जा रही थी। जिसमें तेज ध्वनि डीजे बज रहा था। पुलिस ने आवाज कम करने की बात कही तो भक्तों व पुलिस के बीच झड़प होने लगी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी विरोध किया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करा दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटे सरकार की दरगाह के पास बाईपास जाहरवीर बाबा का मंदिर बना हुआ था। कुछ दिन पहले मंदिर का जीर्णोंद्वार कर विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया। बुधवार को मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए मुहल्ला कबूलपुरा से होकर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में होकर गुजर रही थी। शोभायात्रा में ट्रैक्टर.ट्रालियों पर देवी.देवताओं की मूर्तियां थीं। जिसमें सैकड़ो लोग शामिल थे। शोभायात्रा जैसे ही मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाके में पहुंची। इसी बीच किसी ने संवेदनशील क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने और गलियों में घुमाने की सूचना पुलिस को दी। वहीं लोग विरोध भी करने लगे इसी बीच सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संचालकों से अनुमति दिखाने को कहा। लोगों ने कहा कि थोड़ी देर का कार्यक्रम था। जिसकी वजह से अनुमति नहीं ली।
बताया जा रहा है कि लोग शोभायात्रा को एक धार्मिक स्थल के सामने से ले जाना चाहते थे। जिसकी वजह से दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे की आवाज कम करने को कहा। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी आलोक मिश्र भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद बिना डीजे के लोग मंदिर तक पैदल पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान साथ रहे।

क्या कहते हैं अधिकारी
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली जा रही थी मौके पर पहुंचकर डीजे बंद कराया गया और शोभायात्रा को मंदिर के लिए रवाना करा दिया गया। किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर पुलिस व पीएसी को तैनात कर दिया है।

Exit mobile version