बदायूं। शहर में सड़क पर एक युवक को कुछ लोगों ने सरेराह जमकर पीटा और उसके भाई की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। इसकी वीडियो वायरल हुई है जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि पुलिस तमाशबीन बनकर देख रही है और लोग युवक को पीटते जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे की है। यहां मौजूद मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी संदीप मिश्रा का इलाके के ही कृष्ण पाल शर्मा से पुराना विवाद चल रहा है। संदीप अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में कृष्णपाल समेत उसके दो बेटों देवऋषि व अभिषेक ने उसे घेर लिया और गालीगलौज करने लगे। मुकदमे के मुताबिक संदीप ने विरोध किया तो उसे लोहे की रॉड और डंडों से वहीं पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
शहर के ओवरब्रिज के नीचे का एक वीडियो वायरल हुआ है उसमें संदीप के साथ मारपीट हो रही है। जिसमें एक युवती भी शोर मचाती दिख रही है। जबकि हमलावर उसे लगातार पीट रहे हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंची तो इनमें एक हमलावर पुलिस से भी आमादा फसाद होने लगा और पुलिस के सामने ही उसे पीटते हुए चौकी में ले गए। जबकि पीछे पीछे पुलिस चल रही थी। इतना ही नहीं हमलावरों ने वहां खड़ी कुलदीप की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। कुल मिलाकर इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना भी लाजमी है।
बाप बेटों पर दर्ज हुआ मुकदमा
संदीप के भाई कुलदीप ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी तो पुलिस ने हमलावर हुए तीनों बाप बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया है।