नया बदायूं

साप्ताहिक बंदी के बाद भी 55 प्रतिष्ठान खुले मिले, नोटिस जारी

बदायूं शहर में साप्ताहिक बंदी पर छापामारी करते अफसर।

बदायूं। जिले में डीएम मनोज कुमार ने शासन के आदेशों का पालन कराने के लिए साप्ताहिक बंदी पर सख्ती कर दी है। सभी निकायों के ईओ और श्रमप्रवर्तन विभाग को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। डीएम ने यह व्यवस्था तो लागू एक जनवरी से सख्ती के साथ करा दी है लेकिन व्यापारी प्रशासन के इस नियम का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। बदायूं शहर सहित हर नगर पालिका व नगर पंचायत के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। मगर व्यापारी साप्ताहिक बंदी नहीं निभा रहे हैं। इसको लेकर रविवार को शहर में श्रम विभाग सहित अधिकारियों की टीम सड़क पर आई तो कार्रवाई का शिकंजा कस दिया। जिससे हड़कंप मचा रहा।

बदायूं शहर में साप्ताहिक बंदी पर छापामारी करते अफसर।

शिकंजा कसने को डीएम की संसुति को गई फाइल
रविवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्रा ने विभागीय कर्मचारी वीके सक्सेना व मनीष कुमार एवं आमिर के साथ शहर में अभियान चलाया। शहर के इंदिरा चौकए दातागंज तिराहा, बड़ा बाजार, छह सड़का, पुलिस लाइन चौराहा, टिकटगंज, गोपी चौक सहित बाजार इलाके में भ्रमण कर अभियान चालया है। टीम को शहर में इस दौरान 55 प्रतिष्ठान खुले मिले हैं। टीम ने मौके पर ही चेतावनी नोटिस थमा दिया है। अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं कहा कि साप्ताहिक बंदी का पालन किया जाए। बतादें कि सप्ताह में चार दिन अलग.अलग श्रेणी अनुसार बंदी रखी गई है। अधिकारियों ने नोटिस देकर जबाव मांगा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 55 प्रतिष्ठानों को चिन्हिंत करते हुए कार्रवाई के लिए फाइल डीएम के पास भेजी है। डीएम की संसुति के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं शहर में साप्ताहिक बंदी।

बदायूं शहर में रविवार को खुलेंगे
रविवार को सभी दुकान, वाणिज्य अधिष्ठान ;खराद मशीन सहित विद्युत एवं अन्य शक्ति से चलने वाले प्रतिष्ठान आटो मोबाइल शोरूम, वर्कशाप तथा सभी सराफा अधिष्ठान छोड़कर बाकी सब बंद रहेंगे।

बदायूं शहर में शनिवार एवं शुक्रवार व मंगलवार को यह बंद रहेंगे
शहर में शनिवार को खराद मशीन सहित विद्युत एवं अन्य शक्ति से चलने वाले प्रतिष्ठान, आटो मोबाइल शोरूम, वर्कशाप बंद रहेंगे। शुक्रवार को सभी सहकारी संस्था एवं सस्ते गल्ले की दुकान बंद रहेंगी। मंगलवार को सभी सर्राफा बाजार बंद रहेगा।

देहात में कब है बंदी
नगर पंचायत गुलड़िया में रविवार को बंदी है इसके अलावा नगर पालिका दातागंज में सोमवार, उसहैत में सोमवार, ककराला व वजीरगंज में मंगलवार, उझानी व मुड़िया में बुधवार, बिल्सी एवं कुंवरगांव व अलापुर में गुरुवार, सहसवान व सैदपुर एवं रूदायन, फैजगंज बेहटा, बिसौली में शुक्रवार तथा इस्लामनगर, सखानू, उसावां, कछला में शनिवार को बंदी रहेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में डीएम के निर्देशन पर साप्ताहिक बंदी को जो अभियान है वह चलता रहेगा। रविवार को अभियान के दौरान 55 प्रतिष्ठान खुले मिले हैं चेतावनी नोटिस प्रथम दृष्टया दे दिया है बाकी कार्रवाई के लिए फाइल डीएम को भेजी है। डीएम की संसुति के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version