नया बदायूं। (ब्योरो)
शहर के वाटर वर्क्स में तीन दिन पहले नगर पालिका ने 45 वर्ष पुराने पानी ओवरहैंडटैंक को जमींजोद करा दिया है। जर्जर ओवरहैंडटैंक गिराना भी बड़ा कार्य था, कई दिन से एक्सपर्ट टीमें लगीं तब जाकर ओवरहैंडटैंक को गिरा तो लिया और कोई जनहानी नहीं हुई लेकिन समस्याएं कई खड़ी कर दी। पड़ोस के घरों के शौचालयों के टैंक जहां फट गए और दीवारों में दरारें आ गईं वहीं वाटर वर्क्स परिसर की पानी पाइप लाइन फट गईं। पाइप लाइन व टी फटने से पानी की सप्लाई कालोनियों में प्रभावित हो गई है। तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं है और आगामी तीन दिनों तक पानी नहीं जायेगा। इससे हाहाकार मचा हुआ है।
पाइप लाइन फटी
शुक्रवार को तीसरे दिन भी आधे शहर में नगर पालिका की पानी सप्लाई बंद रही है। तीन दिन पहले वाटर वर्क्स परिसर में जर्जर ओवरहैंडटैंक को गिराया गया। जिसकी धमक से वाटर वर्क्स परिसर की पाइप लाइन व टी फट गईं। ओवरहैंट टैंक गिरा तो इतनी तेज धमक थी कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं और धमक से बंद खिड़की दरबाजे खुल गए। इसी धमक से पाइप लाइन व टी फटी तो सब पानी बह गया।
मशीन से हटा रहे मलवा
जलकल विभाग के अनुसार कई जगह की पाइप लाइन व टी फटी हैं। उनको मरम्मत कार्य चल रहा है। नगर पालिका की ओर से पाइप लाइन व टी ठीक करने को मलवा हटाना पड़ रहा है। पिछले तीन दिन से मलवा हटाया जा रहा है लेकिन न तो मलवा हटा है नहीं पाइप लाइन ठीक हो पाई है। इससे पानी की सप्लाई बंद है और दर्जनभर कालोनी में पानी सप्लाई न मिलने से हाहाकार मचा हुआ है।
इन कालोनियों में संकट
शहर के वाटर वर्क्स, बाबूराम मार्केट, रोडवेज, बदायूं क्लब मार्ग, रामनाथ कालोनी, जिला अस्पताल मार्ग कालोनी, लावेला चौक, गांधी ग्राउंड, शिवपुरम, कचहरी, वन विभाग कालोनी, टीचर्स कालोनी, गांधी नगर, चित्रांशनगर, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, इंदिरा चौक, आदर्श नगर सहित दर्जनभर कालोनियों में पानी की सप्लाई बंद है। अधिकारियों के मुताबिक मरम्मत कार्य चल रहा है। अभी तीन से चार दिन और लग जायेंगे। इसके चलते करीब सात लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित है।
टैंकर से पानी सप्लाई
नगर पालिका जलकल विभाग की ओर से दर्जनभर कालोनियों को लेकर दावा किया है। पानी की सप्लाई तो पाइप लाइन से नहीं जा रही है लेकिन पानी पूर्ति टैंकर के माध्यम से कराई जा रही है। नगर पालिका की ओर से पानी के टैंकर जगह-जगह लगवाये जा रहे हैं जिससे पानी की दिक्कत न हो। मगर कालोनियों के लोग कह रहे हैं कि नगर पालिका की व्यवस्था हवा हवाई है। नगर पालिका के टैंकर दिखाई तो दे नहीं रहे हैं पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
अधिकारी की सुनिए:::::
नगर पालिका के जलकल विभाग के एई नितिन कुमर का कहना है कि सिविल लाइंस और कचहरी सहित कई इलाके में पानी की सप्लाई वाटर वर्क्स से होती है। बीते दिनों ओवरहैंडटैंक गिराया था उसकी धमक से पाईप लाइन फट गई हैं ज्वाइंट फट गए हैं। मलवा हटाते जा रहे हैं और लाइन को मरम्मत कर रहे हैं। कार्य तो रफ्तार से कर रहे हैं लेकिन तीन-चार दिन लग जायेंगे। फिलहाल तब तक के लिए टैंक से पानी पूर्ति कराया जा रहा है।
