बदायूं। शहर में अंडरग्राउंड केवल से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए एलपीजी गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिस पर बिजली विभाग ने मुकदमा भी लिखवा दिया है इसके बाद भी बिजली चोरी करना कार्यदायी संस्था के ठेकेदार और सुपरवाइजर नहीं मान रहे हैं। शहर के अलग.अलग हिस्सों में पाइप लाइन बिछाने के लिए बिजली चोरी की जा रही है। फिलहाल बिजली विभाग ने एक मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मोटा जुर्माना स्टीमेंट तैयार किया जा रहा है।
बुधवार को शहर में एलपीज गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था का नया कारनाम सामने आया है। कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर कर्मचारियों से सड़क खुदाई के दौरान कटर चलाने के लिए अंडरग्राउंड केवल बाक्स से बिजली चोरी हो रही है। बीते दिन नेकपुर में बिजली चोरी करते मामले पकड़ा गया था। जिसमें जेई सुनील वर्मा द्वारा सुपरवाइजर फैजल पर मुकदमा लिखवाया गया है। कर्मियों ने बताया था कि फैजल बिजली चोरी के लिए अंडरग्राउंड केवल बाक्स में वायर जुड़वा कर मशीन चलवाते हैं। फिलहाल इस मामले में बुधवार को बिजलेंस टीम ने विवेचना शुरू कर दी है। वहीं एक्सीईएन ने मोटा जुर्माना स्टीमेट तैयार कराया है।
पूरे शहर में होगी निगरानी
बिजली विभाग उपभोक्ताओं से ज्यादा एलपीजी गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था से परेशान है। कार्यदायी संस्था शहर के अलग.अलग मोहल्लों में पाइप लाइन एलपीजी गैस के लिए बिछाई जा रही है। इसकी मशीन चलाने के लिए कार्यदायी संस्था के कर्मचारी केवल बाक्स से बिजली चोरी कर रहे हैं। इसका एक मामला पकड़ा गया इसके बाद एक्सीईएन ने शहर के सभी जेई को निर्देशित किया है वह अपने.अपने क्षेत्र में निगरानी करें।
दिल्ली की है कार्यदायी संस्था
शहर में एलपीजी गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है यह कार्य दिल्ली की कावेरी कार्यदायी संस्था काम कर रही है। कार्यदायी संस्था लगभग आधे शहर में पाइप लाइन बिछा चुकी है। बाकी मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
क्या कहते हैं जेई
विद्युत विभाग के जेई सुनील वर्मा का कहना है कि नेकपुर में कटिया डालकर बिजली चोरी करके पाइप लाइन बिछाते पकड़ा था मुकदमा दर्ज कर दिया है। एक्सीईएन के यहां जुर्माना स्टीमेंट भी तैयार हो रहा है सामान जब्त कर लिया है। बिजलेंस इस्पेक्टर विवेचना कर कार्रवाई को आगे अब बढ़ाएंगे।