बदायूं। नगर पालिका बदायूं शहर में मंगलवार को सर्राफ व्यापारियों की साप्ताहिक बंदी का दिन रहा। मगर सुबह से ही व्यापारियों ने विरोध किया और सर्राफा बाजार खोल लिया। शहर का पूरा सर्राफा बाजार खुला और इसके साथ ही एक प्रतिष्ठान पर एकत्र होकर व्यापारियों ने अपनी रणनीति तय की। इसके बाद दोपहर में कलक्ट्रेट पर पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद श्रम उपायुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी को ज्ञान सौंपा। मगर पूरे दिन शहर का बाजार खुला रहा। व्यापारियों ने मांग पत्र देकर पूरे सप्ताह में एक दिन रविवार को साप्ताहिक बंदी रखने को अपनी बात रखी।
व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा अपना ज्ञापन
बदायूं शहर के सभी सर्राफ व्यवसाय के व्यापारी एकत्र होकर मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंच गए और यह जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उपायुक्त श्रम विभाग और श्रम प्रवर्तन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एक जनवरी से बदायूं शहर में साप्ताहिक बंदी दिवस की लागू व्यवस्था पर वार्ता की। कहा कि प्रशासन ने अलग.अलग दिन बंदी के बनाए हैं और व्यवस्था लागू की गई है। ऐसा न करके हमेशा से रविवार की साप्ताहिक बंदी करते चले आए हैं इसीलिए रविवार का ही दिन रखा जाए। इस मौके पर हरिकिशन वर्माए रामप्रकाशए आलोक कुमारए विनीत कुमारए राजू वर्माए अरुण वर्माए आशीष वर्मा सहित तमाम ज्वेलर्स शामिल रहे।
यह व्यवस्था की गई लागू
शहर में शनिवार को खराद मशीन सहित विद्युत एवं अन्य शक्ति से चलने वाले प्रतिष्ठान, आटो मोबाइल शोरूमए वर्कशाप बंद रहेंगे। शुक्रवार को सभी सहकारी संस्था एवं सस्ते गल्ले की दुकान बंद रहेंगी। मंगलवार को सभी सर्राफा बाजार बंद रहेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
मंगलवार को बदायूं शहर में सर्राफा व्यापार की साप्ताहिक बंदी को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्रा का कहना है कि व्यापारी अधिकारियों से मिले थे अब उनका ज्ञापन ले लिया है। इसको लेकर डीएम से वार्ता करेंगे इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इस मंगलवार खुले बाजार को लेकर अपना बयान देने से वह कतरा रहे हैं।