बदायूं। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार की दरगाह के 754 वे उर्से मुबारक के मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने चादर चढ़ाई तथा गुलपोशी की।
शहर स्थित हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के सालाना उर्स के मौके पर छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ चादर पेश की गई। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुंचकर दरगाह पर चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआए की। पूवमंत्री आबिद रज़ा ने हिन्दू मुस्लिम में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए भी दुआ की। बदायूं और देश व प्रदेश की तरक्की के लिए भी दुआ की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा हज़रत बदरुद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे छोटे सरकार हूं। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार में फ़ैज़ की बारिश होती है। इस अवसर पर मंजर पीरजी,भूरे पीरजी, अज़मत पीरजी, अन्नू पीरजी, निहाल पीरजी, शाहनवाज पीरजी, अदनान पीरजी, अफजाल मियां, हाजी फरीद, नसीम अख्तर, अहमद पीरजी, बिलाल पीरजी,अफसर अली खान, फ़रहत सिद्दीकी, स्वाले चौधरी, बिलाल लोधी, क़ौसर अली खान, डॉ आशु, अनीस सिद्दीकी , खालिद, फैज़ान आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post