बदायूं। शहर के चारों ओर खेतिहर इलाका व बागवानी को उजाड़ कर अवैध कालोनियां बसाई जा रही हैं तथा प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है। बिल्डर्स व प्रापर्टी डीलर कालोनियों को बसाने में लगे हैं। मगर अवैध रूप से बसाई गई कालोनियां और प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बुल्डोजर चलाया तो बिल्डर्स में हड़कंप मच गया। सैकड़ों बीघा जमीन पर बसी अवैध कालोनियों को उजाड़ दिया और प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है। बिना नक्शा पास करे और प्रशासनिक प्रक्रिया के किए गए निर्माण को ढाह दिया है।
पांच कालोनियां और 150 प्लांटों पर चला बुल्डोजर
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ बुल्डोजर को शहर से सटे गांव नगला शर्की इलाके में चलवा दिया। टीम ने नगला शर्की और मझिया गांव के बीच में तथा आवास विकास मार्ग पर अवैध कालोनियों व प्लाटों पर बुल्डोजर चलाया गया है। यहां टीम ने पांच कालोनियों और 150 प्लाटों को बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कालोनियां और प्लाटिंग किसानों की कृषि भूमि व बागवानी वाली भूमि पर की जा रही है। जमीन का नक्सा पास नहीं है तथा भूमि परिवर्तित नहीं है। इसलिए कार्रवाई की गई है। इससे साफ है कि बिल्डर्स बागवानी उजाड़कर कालोनियां बसाने में लगे हैं।
इन इलाकों में चल रही अवैध प्लाटिंग
अवैध प्लाटिंग शहर के चारों ओर चल रही है। बरेली रोड़ पर चंदन नगर खरैर और बदायूं बाईपास तिराहा से लेकर मेडिकल कालेज तक तथा नौशेरा व लालपुल एवं शेखूपुर और फिर अलापुर रोड़ पर दातागंज मार्ग व बिसौली मार्ग पर अवैध प्लाटिंग चल रही है।
यह कर रहे बिल्डर्स खेल
बिल्डर्स और प्रापट्री डीलर किसानों से खेत खरीदते हैं इसके बाद वह गज के हिसाब से प्लाट बेंचते हैं और कालोनियां बसाते हैं तो गज के हिसाब से बेंचते हैं। जबकि बीघा वाली जमीन गजौटी में तब आती है इसकी भूमि को कृषि योग्य भूमि को आवासीय भूमि में तहसील प्रशासन से परविर्तित किया जाता है। इसलिए बिना श्रेणी बदली भूमि और नक्सा पास भूमि पर प्लाट खरीद लिया तो निश्चित कार्रवाई होगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार का कहना है कि भूमि की बिना श्रेणी बदले और बिना नक्सा पास कराए ऐसे ही प्लाटिंग की जा रही थी। शिकायतों के बाद जांच कराई। टीम को भेजकर सभी अवैध कालोनियां और प्लाटिंग को जेसीबी से हटवा दिया है। अवैध कालोनी और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Discussion about this post