बदायूं। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन कराने के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चौथे दिन भी मैदान में नहीं उतरे हैं। गुरुवार को जिले में 21 नगरीय निकायों के लिए 6 स्थानों पर नामांकन कराया गया। इसमें बदायूं मंडी समिति, उझानी मंडी समिति, बिल्सी मंडी समिति, बिसौली मंडी समिति, पॉलिटेक्निक कॉलेज सहसवान, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गंगोला दातागंज में नामांकन कराया गया है। यहां दिन भर में अध्यक्ष पद के लिए 22 और सदस्य पद के लिए 236 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है।इसमें कुंवरगांव नगर पंचायत में किन्नर सहित दो नामांकन हुए हैं। वहीं सखानू में 03, सैदपुर में 03, फैजगंज 02, उसहैत में 01, उसावां में 06, अलापुर में 04, सहसवान में 01 नामांकन कराया गया है। नामांकन स्थलों पर पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही है। मुख्य गेट से लेकर नामांकन स्थल तक पुलिस का पहरा रहा और मजिस्ट्रेट अफसर निगरानी करते रहे हैं। शहर मंडी समिति में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार और एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, ईओ डा. दीप कुमार सहित अधिकारियों की ड्यूटी लगी है और शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
कुंवरगांव से निकाय चुनाव मैदान में उतरीं किन्नर
बदायूं। नगर पंचायत कुंवरगांव से चुनाव मैदान में किन्नर उतर गये हैं। नगर पंचायत कुंवरगांव से मंडी समिति पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए किन्नर रज्जो ने अपना नामांकन कराया है। रज्जो अपने किन्नर साथियों के साथ गई और उसने अपना नामांकन करा दिया है। बतादें कि अभी तक कुंवरगांव नगर पंचायत से भाजपाए सपा और कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी मैदान में तो हैं लेकिन टिकट न होने की वजह से नामांकन नहीं कराया है। मगर यहां मोहल्ला नई बस्ती से किन्नर रज्जो ने अपना नामांकन कराया हैए रज्नो ने अपना नामांकन निर्देलीय कराया है किसी पार्टी का समर्थन और सिंबल नहीं लिया है। कहा कि राजनीतिक पार्टियां बड़ी.बड़ी हस्ती वालों को टिकट देती हैं और फिर उनके टिकट से जीतने वाले चेयरमैन उनके दबाव में रहते हैं। हम निर्दलीय टिकट लेकर जीतेंगे और जनता की सेवा करेंगे। हमारा उद्येश्य जनहित के लिए काम करना है। इस मौके पर किन्नर वसीम सहित अन्य कई किन्नर शामिल रहे।
236 प्रत्याशियों ने सदस्य पद को कराया नामांकन
जिले में सदस्य बद के लिए नामांकन हुए लेकिन जिले भर के 21 निकायों को 236 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिसमें बदायूं नगर पालिका में 14, उझानी 11, ककराला 20, कछला 02, गुलड़िया 01, कुंवरगांव 01, सखानू 07, बिल्सी 04, रुदायन 04, इस्लामनगर 19, बिसौली 10, वजीरंगज 11, सैदपुर 10, फैजगंज 05, मुड़िया 04, दातागंज 18, उसहैत 19, उसावां 16, अलापुर 25, सहसवान 27, दहगवां 07 सहित 236 ने नामांकन कराया है।
फैक्ट फाइल—
जनपद में कुल निकाय : 21
जनपद में नगर पालिका : 07
जनपद में कुल नगर पंचायत : 14
जनपद में कुल वार्ड : 339
अध्यक्ष पद को अब तक बिके नामांकन पत्र : 304
सदस्य पद को अब तक नामांकन पत्र : 1432
अध्यक्ष पद के लिए अब तक नामांक पत्र दाखिल : 38
सदस्य पद को अब तक नामांकन पत्र दाखिल : 412
18 अप्रैल (मंगलवार) को कुल बिक्री हुये पर्चा।
निकाय अध्यक्ष सदस्य
बदायूं 05 19
उझानी 04 25
ककराला 06 24
कछला 03 12
गुलड़िया 06 02
कुंवरगांव 00 04
सखानू 01 03
बिल्सी 00 15
रूदायन 04 07
इस्लामनगर 02 18
बिसौली 05 15
वजीरगंज 00 16
सैदपुर 03 11
फैजगंज 01 11
मुड़िया 04 11
दातागंज 02 12
उसहैत 05 12
उसावां 06 17
अलापुर 03 20
सहसवान 03 13
दहगवां 03 11
कुल 69 278
Discussion about this post