बदायूं। जिले में निकाय चुनाव को इंतजार खत्म आज से नामांकन शुरू हो जायेंगे। आज से नामांकन पत्रों की खरीद एवं जमा प्रकिया शुरू हो जायेगी। जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव के नामांकन से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नामांकन केंद्र के आसपास बेहवजह की भीड़ को नहीं जाने दिया जाएगा। इसको लेकर पुलिस फोर्स तैनात की गई।
आज सोमवार 17 अप्रैल से जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र खरीदने एवं जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बतादें कि जिले में सात नगर पालिका एवं 14 नगर पंचायतों से समेत कुल 21 निकायों के लिये नामांकन प्रकिया शुरू हो जायेगी। नामांकन के लिये छह स्थान चयनित किये गये हैं। जहां से उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद सकेंगे एवं वहीं पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्रों की खरीए एवं जमा करने की प्रकिया 17 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगी। पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री होगी एवं जमा भी कर सकेंगे। नामांकन केंद्र के आसपास पुलिस मुस्तैद रहेगी। बदायूं शहर के मंडी समिति सहित जिले के सभी छह नामांकन स्थलों पर सोमवार सुबह से ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
यहां रहेगा नामांकन स्थल :–
01–बदायूं मंडी समिति : नगर पालिका बदायूं, ककराला, नगर पंचायत कुंवरगांव, गुलड़िया, सखानू।
02–दातागंज संतोष कुमार मेमोरियल गनगोला इंटर कालेज : नगर पालिका दातागंज, नगर पंचायत उसहैत, उसावां, अलापुर।
03–बिल्सी मंडी समिति : नगर पालिका बिल्सी, नगर पंचायत इस्लामनगर, रूदायन ।
04–बिसौली मंडी समिति : नगर पालिका बिसौली, नगर पंचायत मुड़िया, फैजगंज, वजीरगंज, सैदपुर।
05–राजकीय पालीटेक्निक सहसवान : नगर पालिका सहसवान, नगर पंचायत दहगवां ।
06–मंडी समिति उझानी : नगर पालिका उझानी, नगर पंचायत कछला।
यह है चुनाव कार्यक्रम
17 अप्रैल : निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत।
17 से 24 अप्रैल : नामांकन पत्र खरीदना बा जमा करना।
25 अप्रैल : नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा।
27 अप्रैल : प्रत्याशी नाम वापस करना।
28 अप्रैल : प्रतीक चिन्हं आवंटन।
11 मई : मतदान।
13 मई : मतगणना।
नामांकन को यह चाहिए दस्तावेज
1-प्रारूप सात आपराधिक, चल, अचल, संपत्ति शपथ पत्र।
2- प्रारूप छह आरक्षित पद के लिये।
3- प्राधिकार पत्र।
4- अदेय प्रमाण पत्र।
5- नवीन फोटोग्राफ दो।
6-निर्वाचन नामावली की प्रति।
7-निर्धारित जमानत धनराशि की ट्रेजरी चालान की प्रति/385 रसीद।
8- नवीन खाते की बैंक पास प्रति।
नामांकन पत्र प्राप्त होने के बाद उम्मीदवारों को ये देंगे–
1- नाम निर्देशन पत्र जमा करने की रसीद।
2-व्यय लेखा रजिस्ट्रर।
3- व्यय लेखा संबंधी निर्धारित रेट लिस्ट।