बदायूं। शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायू के कक्षा 11 के छात्र अक्षय शंखधार ने मण्डल स्तरीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में कमाल कर दिखाया है। मंडल स्तर पर प्रतियोगिता 19 मार्च को बरेली में आयोजित की गई। 19 मार्च की देर शाम चली इस प्रतियोगिता में बरेली मण्डल के सभी 4 ज़िलों से कुल 93 प्रतियोगी सम्मलित हुए। 395 किग्रा भार विभिन्न स्पर्धाओं में उठाकर अक्षय ने प्रतियोगिता अपने नाम की। जिसमें 170 किग्रा डेड लिफ्ट,135 किग्रा स्क्वॉट व 90 किग्रा बैंच प्रेस भार उठाकर प्रथम पुरुस्कार हासिल किया। अक्षय पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित करते हैं व इनके गुरु अखिलेश गुप्ता भी इन पर विशेष ध्यान देते हैं। इनके पिता गौरव शंखधार ग्राम अन्नी में किसान व समाजिक कार्यकर्ता हैं व माता रेनू शंखधार ग्रहणी हैं। इनके बाबा राजवीर शंखधार व चाचा सौरभ शंखधार ज़िला चिकित्सालय में कार्यरत हैं। स्कूल निदेशक ज्योति मेहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहदीरत्ता, श्वेता मेहदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने अक्षय की इस उपलब्धि पर बधाई दी।