बदायूं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं के परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ।स्कूल में तय समय के अनुसार बच्चों को मतदान का महत्व व मतदान दिवस की रूपरेखा से रूबरू करवाया गया। यहां कक्षा सात ;पृथ्वीद्ध के बच्चों ने अपनी कक्षा अध्यापिका ज़ैनब के दिशा निर्देशन में एक लघु नाटिका का मंचन किया। इस लघु नाटिका से बच्चों को मतदान संबंधित जानकारी प्रदान की गई। बच्चों ने विचार रखे व प्रश्नोत्तरी व अन्य माध्यमों के ज़रिए बच्चों को जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों को मतदान का महत्व अपने साथ के लोगों को साझा करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता व अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता एवं मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
Discussion about this post