बदायूं। भाजपा कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला कार्यशाला में बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा बूथ कमेटियों को सशक्त बनाने के लिए सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी सर्व ग्राही का प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इसी के साथ भाजपा मिशन 2024 के लिए बूथ पर नए सिपहसालार तैनात कर रही है। उन पर कमल खिलाने का जिम्मा रहेगा, हर बूथ पर सभी जाति, समाज के सदस्य को समायोजित करने और एक महिला को अनिवार्य बतौर सदस्य रखने का प्लान भी है। नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी, पार्टी की बूथ कमेटी में अब 21 की जगह 11 सदस्य होंगे। उन्होंने बताया पार्टी शक्ति केंद्रों पर अल्पकालीन विस्तारक भी भेजेगी। अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्र पर रोज कम से कम 8 से 10 घंटे प्रवास करेंगे। जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती मिल सके।
जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा भाजपा बूथ स्तर पर प्रबंधन और मजबूती के जरिए ही कई चुनाव जीत चुकी है। चुनाव कोई भी हो बूथ ही असली युद्धक्षेत्र है, हमारे बड़े नेता तक बूथ स्तर पर और पन्ना प्रमुख का दायित्व सम्भालते हैं। ऐसे में बूथ को मजबूत कर ये विजय का अभियान शुरू होगा। उन्होंने बताया जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर एक मार्च से संगोष्ठी आयोजित होगी। आगामी माह में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है। मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर नियुक्त करेंगी। पन्ना प्रमुख व बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संपर्क व संवाद के माध्यम है। इनको जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कहा लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर वाटसएप ग्रुप का गठन होगा। यहां जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, जिला स्तरीय कार्यशाला को जिला संयोजक आईटी विभाग संदीप चौहान, जिला संयोजक सोशल मीडिया अनुराग दीक्षित, जिला सह-संयोजक सोशल मीडिया ज्ञानेंद्र चौहान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार, चेयरमैन दीपमाला गोयल सीमा राठौर, शारदेन्दु पाठक, बीएस मौर्य, ग्रीशपाल सिसोदिया, सुभाष चंद्र गुप्ता, सुखदेव राठौर, नेकपाल कश्यप, अजीत वैश्य, प्रभाशंकर वर्मा, तेजपाल सागर, राघवेंद्र यादव, आशीष शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, धीरज पटेल, केशव चौहान, हाजी सलीम सहित शामिल रहे।