बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छह वर्ष प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। फुल मेजोरटी की सरकार और एक स्थिर सरकार के कार्य कैसे होते हैं प्रदेश की जनता ने भाजपा के शासनकाल में यह देखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कभी कहा जाता था उत्तर प्रदेश का कभी विकास नहीं हो सकता है। आज यूपी विकास की दौड़ में सबसे आगे हैं।
बदायूं में शनिवार को इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता व अन्य प्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग टूलकिट योजना के तहत 32 लाभार्थियों को कुम्हारी चाक, 04 लाभार्थियों को पोपकार्न मशीन, 04 लाभार्थियों को दोना-पत्तल मशीन एवं माटी कला योजना के तहत 10 लाभार्थियों के समूह को दीया मेकिंग मशीन वितरित की गई। सरकार की योजनाओं पर आधारित बुकलेट, फोल्डर एवं पोस्टर का भी विमोचन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य करते हुए प्रत्येक श्रेणी के व्यक्ति को लाभांवित कर रही है। प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है। डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार विभागों से संबधित योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को समय से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, शारदेन्दु पाठक मौजूद रहे।
देश दुनिया के सामने सुधरी नई यूपी की छवी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा सरकार के छह वर्ष पूर्ण हुए हैं। जिसमें 3 साल वैश्विक महामारी कोविड में निकल गए। इस दौरान हम एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे। भाजपा शासन काल के छह वर्षों के अथक प्रयासों के बाद अब यूपी की नई छवि देश और दुनिया के सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छह वर्षों में यूपी पुलिस में कई सुधार किए हैं। प्रदेश में सात पुलिस कमिश्नरेट बने हैं। पिछली सरकारों के मुकाबले अपराध में कमी आई है।
किस विभाग में कितना विकास कार्य :–
चिकित्सा विभाग :–
01-बजट (646.11 करोड़) राजकीय मेडिकल कालेज में 500 बैड क्षमता की सुविधा।
02-बजट (536.07 करोड़) राजकीय मेडिकल कालेज 300 बैड अस्पताल संचालित।
03-आयुष्मान जन आरोग्य से 397815 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाए।
04-आयुष्मान जन आरोग्य से 23178 लाभार्थियों को लाभ मिला।
05-जिले में 136 हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर का निर्माण कराया।
06-जिले में 04 सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया।
07-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 471251 लाख बच्चे लाभांवित व 587604 लाख का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।
08-जननी सुरक्षा योजना से 54689 महिलाएं लाभांवित हुईं।
निर्माण विभाग :–
01-बजट (46.82 करोड़) दातागंज के नगरिया खनू में रामगंगा नदी पर पुल निर्माण कराया।
02-बजट (12.92 करोड़) सहसवान के मझरा तौफी माफी में महाबा नदी पर पुल निर्माण कराया।
03-बजट (31.384 करोड़) दातागंज में फरीदपुर रामगंगा नदी पर पुल का निर्माण कराया।
04-बजट (2.089 करोड़) दातागंज के गांव हाशिमपुर-बख्तरपुर के बीच अरिल नदी पर लघु सेतु निर्माण।
05-बजट (0.879 लाख) दातागंज मार्ग के किलो मीटर -26 से दो वाई छह लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण।
06-बजट (1.031 करोड़) ककराला-उसहैत मार्ग किलो मीटर-11 पर तीन वाई छह लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण।
07-बजट (2.932 करोड़) एमएफ मार्ग के किलो मीटर-55 से पाठकपुर वाया सर्वा संपर्क मार्ग आरसीसी लघु सेतु निर्माण।
08-बजट (1.034 करोड़) सोत नदी पर भरकुंईया आरसीसी लघु सेतु निर्माण कराया।
09-बजट (0.969 लाख) भौंसोर नदी पर बिल्सी से नैथुआ मार्ग पर लघु सेतु निर्माण कार्य कराया।
ग्राम्य विकास विभाग :–
01-मनरेगा से बनाए गए 232 अमृत सरोवर तालाब।
02-मनरेगा से बनाए गए 434 गांव में माडल पार्क।
03-मनरेगा से बनाए गए 371 गांव में खेल मैदान।
04-मनरेगा से 419 प्राथमिक विद्यालयों में 180 बाउंड्रीवाल व भोजन शेड।
05-प्रधानमंत्री आवास योजना से 2518 लाभार्थियों को दी पहली किश्त।
06-मुख्यमंत्री आवास योजना से 162 लाभार्थियों को दी पहली किश्त।
07-मुख्यमंत्री आवास योजना से 122 आवास का कार्य हुआ पूर्ण।
08-राष्ट्रीय अजीविका मिशन से 19415 परिवारों को दिया लाभ।
समाज कल्याण विभाग :–
01-बजट (369.90 करोड़) वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से 1233 परिवार लाभांवित।
02-बजट (972.57 करोड़) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1907 कन्याओं के विवाह संपन्न।
पंचायती राज विभाग :–
01-वर्ष 2022-23 में 494 ग्राम पंचायत में भवन निर्माण कर स्थापित किए पंचायत घर।
02-जिले की 75 ग्राम पंचायत में 75 माडल पार्क व 08 अंत्योष्टि स्थल निर्माण कराये।
03-ग्राम पंचायत दहेमी में प्रदेश की पहली प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई स्थापित कराई।
04-ओडीएफ फेज-02 में 20511 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय दिया।
कृषि विभाग :–
01-सोलर फोटो वोल्टिक 131 सिंचाई पंप की स्थापना कराई।
02-किसान सम्मान निधि से 56652 किसान लाभांवित।
03-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 17409 किसान लभांवित।
पशुपालन विभाग :–
01-वर्ष 2022-23 में लक्ष्य 29760 के सापेक्ष्य 30692 गोवंश का संरक्षण किया।
02-कुरखेड़ा व कादरचौक एवं नूरपुर पिनौनी का में वृह्द गो संरक्षण केंद्र स्थापित कराये।
03-जिले में 1502182 लाख पशुओं का टीकाकरण कराया।
04-जिले में 6175 पशु सुपुर्दगी में दिये।
खाद्य एवं रसद विभाग :–
01-उज्जवला योजना से 354229 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिये।
नगर विकास :–
01-बजट (122.55 लाख) जिले में अमृत योजना के तहत चार परियोजनाओं पर निर्माण कार्य।
02-बजट (1628220 लाख) जिले में प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान के तहत जुर्माना वसूला गया।
03-प्रधानमंत्री आवास योजना शहर के तहत 1668 आवास पूर्ण हुए।
स्वरोजगार योजना :–
01-एक जनपद एक उत्पाद योजना में 26 लाभार्थियों को लाभांवित किया।
02-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 94 एवं युवा स्वरोजगार में 42 लाभार्थी लाभांवित।
03-खादी ग्रामउद्योग के प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम से 60 तथा मुख्यमंत्री सृजन कार्यक्रम से 15 लाभार्थी लाभांवित।
बेसिक शिक्षा विभाग :–
01-निर्माण कार्यों (एसीआर-10, इंसीनेरेटर-122, बालिका शौचालय-87, बालक शौचालय-98) निर्माण कराया।
02- निर्माण कार्य ( किचन फेसिंग-169, जल-नल सुविधा-08, 10 जर्जर भवन, 102 फर्नीचर) निर्माण कार्य कराया।
03-जिले के 98 विद्यालयों का कराया गया विद्युतीकरण।
04-जिले में 2589 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति।
05-आरटीई से विगत वर्ष में 10785 दुर्लब वर्ग के बच्चों को विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश मिला।