नया बदायूं। (ब्योरो)
जनपद में सपा सांसद आदित्य यादव का आगमन हुआ। सपा सांसद ने बिसौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सपा बूथ एजेंट, कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि एसआईआर चुनाव जीतने की बुनियाद है। जिसमें एजेंट और कार्यकर्ताओं को मजबूती से जुटना है।
जिम्मेदारी व पूरी निष्ठा से करें काम
गुरुवार को गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया चुनावी भविष्य का आधार है। जिसको गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझे और पूरी निष्ठा के साथ काम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जोर देकर कहा कि हर कीमत पर एसआईआर के फॉर्म समय से भरवाए जाएं। साथ ही जब आपत्तियां दाखिल हो तो उनके निस्तारण के लिए बूथ स्तर पर डटे रहें। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश प्रजापति ने बूथ एजेंटो को बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की सलाह दी। कहा कि आने वाले चुनाव में सपा का प्रदर्शन संगठन की मेहनत पर निर्भर करेगा और एसआईआर इस दिशा में पहला और अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।
बूथ एजेंट न बरतें लापरवाही
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने सपा बूथ एजेंट को फार्म सही रूप से भरने का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि इस अभियान में कोई ढिलाई न बरती जाए। बैठक में राहुल यादव, गजराज सिंह यादव, रजनीश गुप्ता, राजेंद्र, डॉ. मोहम्मद फैजान खान, पूर्व चेयरमैन फैजगंज बेहटा मेहरबान खां, पूर्व ब्लॉक प्रमुख खजाना देवी, अल्ताफ हुसैन, रामबाबू यादव, आकाश मिश्रा, काजी शाहनवाज खान, चंद्रभान सिंह जाटव, बाजिद खान, सत्येंद्र सिंह, रूपा यादव, अफजल हुसैन, संतोष यादव, सूरज पाल गिहार, सुरेंद्र सागर, किशनवीर सिंह, महेश पाल, सेवाराम यादव, इंद्रजीत भट्ट, मोर सिंह पाल, धर्मवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, मेवाराम सिंह, सुबोध भदोरिया, पंकज यादव, अवनेश कुमार यादव, प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।
