नया बदायूं, संवाददाता।
बदायूं जनपद के कोतवाली बिसौली क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल के पीछे पेड़ पर फंदा लगाकर लटका हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
स्कूल के पीछे मिला शव
बिसौली कोतवाली के बिल्सी रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पीछे की घटना है। बिसौली नगर के वार्ड नंबर चार मोहल्ला कटरा निवासी शारिक 25 वर्षीय मंगलवार शाम को घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। देर रात परिजनों ने उनका मोबाइल फोन लगाया तो वह बंद आया, जिससे परिजनों को चिंता हुई। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने बिल्सी रोड के उस निजी स्कूल के पीछे पेड़ पर किसी का शव लटका होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव की पहचान शारिक के रूप में हुई। परिवार को सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
व्यापार का कार्य करता था शारिक
मृतक शारिक के परिजन बता रहे हैं कि सारिक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह संदूक बेचने-खरीदने के अलावा भैंस की खरीद-फरोख्त का काम करता था। फिलहाल पुलिस शिनाख्त, साक्ष्य और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर यह निर्धारित करने का प्रयास कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या कर शव फंदे पर लटकाया गया।
शव के पास से बरामद हुआ मोबाइल
प्राइवेट स्कूल के पीछे पेड़ पर शारिक का शव बरामद हुआ है। युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।
अधिकारी की सुनिए::::
सीओ बिसौली सुनील सिंह ने कहा कि युवक का शव पेड़ से लटका मिला है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
