बिसौली,(बदायूं)। सुबह-सुबह भूसा भरे ट्रक व छोटा हाथी की आमने सामने की भिड़ंत में पिता पुत्र समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीसरा बेटा भी गम्भीर घायल हो गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेजा है। वही छोटा हाथी के चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायल को जिला अस्पताल भेजा है। छोटा हाथी में सवार पिता पुत्र पशु व्यापारी बताये जा रहे है जिनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए है। पुलिस चालक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
बदायूं जनपद में हादसा बिसौली तहसील के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का है। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र की नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी के पास गुरुवार की सुबह को छोटा हाथी व भूसा भरे ट्रक में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें इजहार 22 वर्ष पुत्र हाजी इमरान, हाजी इमरान 50 वर्ष पुत्र अहमद जान, तथा छोटा हाथी चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि इमरान का इजहार का भाई इमरान गम्भीर रुप से घायल हुआ है। तीनो पिता पुत्र मुरादाबाद के करूला के रहने वाले है और वह पशु व्यापारी बताये जा रहे है। वही ट्रक चालक परिचालक भी घायल हो गए। लेकिन वह फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल छोटा हाथी में फसे तीनों शवो को निकाला और जिला मुख्यालय भेज दिया,जबकि घायल को पहले सीएचसी बिसौली बाद मद जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।
परिजन करेंगे चालक की शिनाख्त
भीषण सड़क हादसे में छोटा हाथी चालक की मौत हो गई है। मौके पर चालक शिनाख्त नहीं हो पा रही है और घायलों की शिनाख्त हो चुकी है। परिजनों के आने के बाद चालक की शिनाख्त हो सकेगी।
मृतक व घायलों के पास से बरामद हुए रुपए
वही पुलिस ने इजहार के पास से 1 लाख 30 हाजर, हाजी इमरान से 14 हजार व चालक के पास से 9 सौ रुपये बरामद किए है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
Discussion about this post