नया बदायूं। (ब्योरो)
जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में मामूली कहासुनी का विवाह आज हत्या तक पहुंच गया है। करीब साढ़े तीन महीने पहले भाला मारकर गंभीर रूप से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
रंजिशन अधेड़ को मारा था भाला
बदायूं जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव कोहनी जाफराबाद में आठ अगस्त को रात करीब नौ बजे चंद्रपाल 55 पुत्र निरंजन अपने घर पर थे। आरोप है, पड़ोस में रहने वाले लोग उससे रंजिश मानते हैं। मामूली कहासुनी में गांव के ही लालाराम, रक्षपाल, ओमवीर, मुन्नालाल , पीड़ित के साथ गालीगलौज करने लगे। जिसका चंद्रपाल ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की और भाला मार दिया। जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। चीखपुकार पर मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए वैसे ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
बरेली के निजी अस्पताल में मौत
अगस्त महीने में घटना के दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए चंद्रपाल को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया था और पीड़ित की तहरीर के आधार पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी पुलिस ने जहां लालाराम को जेल भेज दिया था। परिजनों के अनुसार इलाज के दौरान घायल चंद्रपाल ने बरेली की एक अस्पताल में दम तोड़ दिया घटना से घर में कोहरा मच गया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया इलाज के दौरान घायल अधेड़ की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा है
