नया बदायूं

जरा सी लापरवाही से खुशियों में टूटते दुखों के पहाड़

बीआईएमटी कालेज में यातायात कार्यक्रम

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तत्वावधान में बदायूं पुलिस द्वारा बदायूं इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सड़क सुरक्षाए नशा मुक्तिए मिशन शक्तिए नारी सशक्तिकरण व साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का मंगलवार को डीएम मनोज कुमार ने एसएसपी डाण् ओमप्रकाश सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस बाइक जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीएम और एसएसपी को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मेद्यावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि यातायात के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन बहुत ज़रूरी है। ज़रा सी लापरवाही से कई बार जीवन संकट में पड़ जाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
डीएम एवं एसएसपी ने कहा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह यातायात सुरक्षा व नशा मुक्ति एवं साइबर सिक्योरिटी और नारी शक्ति सहित चारों विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

Exit mobile version