बदायूं। दस वर्षीय मासूम बच्चे को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। वहीं परिजनों का कहना है कि इलाके में ही रहने वाले एक शख्स ने उसकी पेंट पर पेट्रोल डालकर माचिस की तीली दिखा दी। जिसकी वजह से झुलस गया। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस घटना के बाद परिजनों ने मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी।
बिल्सी कस्बा के मोहल्ला संख्या आठ का है। यहां रहने वाले इरफान का 10 साल का बेटा दानिश गुरुवार शाम अपनी किराना की दुकान पर बैठा था। आरोप है कि इस दौरान इलाके में ही रहने वाला व्यक्ति वहां पहुंचा और उसे अपने साथ बुलाकर ले गया। आरोप है कि वह इस व्यक्ति ने उसकी पेंट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे मासूम का निचला धड़ झुलस गया। इरफान का कहना है कि रात को जब वह अपने काम से घर लौटा तो पत्नी.बच्चों ने इस मामले को दबा लिया। ताकि झगड़ा न हो। जबकि शुक्रवार सुबह उसने देखा कि बेटा झुलसा हुआ है तो उसे लेकर सीधे अस्पताल आया और पुलिस को भी मामले की तहरीर दी है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यह तथ्य सामने आया है कि बच्चों के खेल खेल में आग लगी थी। हालांकि सच्चाई क्या है यह जल्दी स्पष्ट हो जाएगा और इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post