बदायूं। बाबा मिशन हास्पीटल बिल्सी के डाक्टर का शव कमरा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तो अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। डायरेक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जा में ले लिया है। शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवार को सूचना देने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस डाक्टर की मौत का कारण तलाशने में लगी है।
रविवार को घटना के बाद बिल्सी बाबा मिशन हास्पीटल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा कि वह अस्पताल में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। अस्पताल में डाक्टर राहुल हर्षवर्धन पुत्र राम नवंबर 2022 से तैनात हैं। प्रतिदिन की भांति आज सुबह 10 से 11 बजे तक डाक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे तब उन्होंने राहुल हर्षवर्धन के मोबाइल पर काल की। काल रिसीव नहीं होने पर अपने स्टाफ सनी वार्ष्णेय पुत्र जितेंद्र कुमार बिल्सी व चांद बाबू पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम भटनी जिला देवरिया एवं डा. आकांक्षा पुत्री ब्रजराज सिंह निवासी जिला हमीरपुर के साथ डाक्टर के कमरे पर आए। कहना है कि कई बार आवाज देने के बाद गेट नहीं खुला तो स्टाफ के साथ गेट तोड़ दिया। इसके बाद देखा कि डाक्टर हर्षवर्धन अपने कमरे में नहीं थे बाथरूम देखा तो उसमें शव मिला। बाथरूम में नग्न अवस्था में पानी से नहाते हुए जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा शव देखा। इसके बाद तत्काल अस्पताल के डायरेक्टर अनुज को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बुलाया।
सवालों के घेरे में आया बाथरूम
बिल्सी बाबा मिशन हास्पीटल में डाक्टर राहुल हर्ष बर्धन का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की है। स्थानीय लोग भी रहे लेकिन लोगों के सवालों के घेरे में बाथरूम आ ग या है कि सुबह को उठने के बाद घर का सामान जैसा का तैसा है। बाथरूम में शव नग्नअवस्था में है। तो क्या डाक्टर स्नान करने गए थे। स्नान करते समय ऐसा क्या हुआ कि डाक्टर की मौत हो गई।
मोबाइल तलाश रही पुलिस
बाबा मिशन हास्पीटल के डा. राहुल हर्षबर्धन का शव मिलने के बाद पुलिस मौत का कारण जाने में लगी है। पुलिस इसको लेकर डाक्टर का मोबाइल तलाश रही है। कहीं मोबाइल में तो डाक्टर की मौत की कहानी तो कैद नहीं है। पुलिस की सबसे ज्यादा नजरें डाक्टर के मोबाइल पर टिकी हैं। इसलिए पुलिस मोबाइल को तलाश रही है।
क्या कहते हैं डायरेक्टर
बिल्सी बाबा मिशन हास्पीटल के डायरेक्टर अनुज का कहना है कि डाक्टर रोजाना दस बजे ओपीडी आते थे लेकिन रविवार को नहीं आए तो स्टाफ को भेजकर दिखवाया तो डाक्टर का कमरा बंद था। कमरा का गेट तोड़ा गया तो डाक्टर का शव बाथरूम में मिला है। पुलिस को सूचना देकर बुला लिया है जो कार्रवाई प्रक्रिया है वह पूर्ण कराई जा रही है।