नया बदायूं

भीड़ की आवाज के भय में कार चालक ने तीन किलो मीटर तक रौंदा व्यक्ति, शव के चिथड़े फैले

अपराध

बदायूं। बहन के घर गया युवक खाना खाकर टहलने निकला तो कार चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक कार बोनट में फंस गया। हादसे के बाद कार चालक कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन पीछे से भीड़ चीखने लगी तो मजबूरी में चालक तीन किलो मीटर तक गाड़ी को दौड़ता रहा। युवक का शव बोनट में फंसा और तीन किलो मीटर तक रौंदता रहा जिसकी वजह से शव के चीथड़े उड़ गए। दर्दनाक हादसा से कोहराम मचा हुआ है वहीं शव पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेजा है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
कोतवाली बिल्सी क्षेत्र गांव राय पुर बुजुर्ग निवासी उमेश 23 पुत्र कुंवरपाल गुरुवार को अपनी बहन ऊषा के घर सिरासौल आया हुआ था। शाम करीब सात बजे खाना खाकर टहलने निकल गया। बताया जा रहा है कि उमेश सड़क पार कर रहा था कि बिल्सी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक हड़बड़ा गया। वहीं गांव के लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया। उमेश का पूरा शरीर कार की बोनट में फंस कर रह गया। चालक ने आने गांव हरगनपुर तक शव को कार से घसीटते हुआ ले गया। चालक ने कार को घर के अंदर घुसा दिया और जैक लगाकर शव को निकालने लगा। इसी बीच पीछा करती हुई डायल 112 पुलिस पहुंच गई और मौके से कार चालक व कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दर्दनाक हादसा इलाके के हर व्यक्ति की जुबान पर है, कि कार चालक अगर कार हादसे के बाद रोक लेता तो हो सकता है जान बच जाती और शरीर के चीथड़े नहीं उड़ते।
Exit mobile version