संवाददाता। नया बदायूं
बदायूं विधानसभा से सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सितावनगर में मॉडल राशन की दुकान का शिलान्यास किया। इसके अलावा बदायूं शहर के मोहल्ला नेकपुर में विधायक निधि से निर्मित 15 लाख की सीसी मार्ग का लोकार्पण भी किया। सदर विधायक ने विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया है और कहा कि यह भाजपा सरकार है जिसमें गांव-गांव तक विकास कार्य पहुंच रहे है।
ग्रामीण क्षेत्र में एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी सुविधाएं
शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज सितावनगर में मॉडल राशन की दुकान का शिलान्यास हुआ है यहां पर सरकार की तरफ से एक दुकान बनाई जाएगी। जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी और समान सरकारी रेट पर मिलेगा। राशन के साथ-साथ प्रतिदिन उपयोग में आने वाली घरेलू चीज भी एक छत के नीचे मिलेगी। जिससे ग्रामीण लोगों को काफी फायदा होगा सरकार की मंशा है की राशन की सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्तापूर्ण जनता को उपलब्ध हो। वर्तमान में डबल इंजन सरकार गरीब लोगों को निशुल्क में राशन उपलब्ध करा रही है और हमरी विधानसभा मे शत प्रतिशत राशन वितरण हो रहा है सरकार की मंशा है कि गरीव लोगो को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए।
जनता को समर्पित हो रही पक्की सड़क
मोहल्ला नेकपुर में सीसी रोड के उद्घाटन के अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज यहां जिस सड़क का लोकार्पण हुआ है उसकी वास्तव में बहुत आवश्यकता थी बदायूं नगर में लगातार सड़के बनाई जा रही हैं। विधायक निधि के माध्यम से, डूडा के माध्यम से मेरा प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा सडके जो खराब है वह शीघ्र बन सके। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और आगे भी यह विकास का क्रम जारी रहेगा।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम मे ग्राम सितावनगर मे मण्डल अध्यक्ष रामचरण पाल, आर्यद्र पटेल, महेश पाल, अंकित शाक्य, हरवश पाल
मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अरुण प्रकास मनोज चंदेल, केएल गुप्ता, डी वी सिंह, रामनरेश गौतम, प्रेमलता सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय मथुरिया, नितेश वार्ष्णेय, पंकज शर्मा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे l
