बदायूं।शहर के शेखूपुर मार्ग स्थित आसिम सिद्दकी मेमोरियल ;पीजीद्ध डिग्री कालेज में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्र.छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी को पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूक किया। कालेज के प्रबंधक जोहेब अली सय्यद व निदेशक जोया अली सय्यद व प्राचार्य डाक्टर नजीबुल हसन खांन ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक रहने तथा समाज को कैंसर के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। इस प्रतियोगिता में आदिल इकरा, मंतसा, नवीहा, सुमित, अरिसा, रोहन, इमामा, समल, जुबैरिया, सबा, बुशरा, कोमल, रीमा, मुस्कान, कांसा, गौसिया, फिजा, शायला, समन, प्रीति, हिना, हिबा, दानिश, गुलगौस, रीबा, विनीता, खदीजा, हिफजा, सोयेब ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रोफेसर सलमान अहमद, पीके वर्मा, डाक्टर दिनेश चंद्र सक्सेना, डाक्टर मीना मिश्रा, अफसार अहमद, मुहम्मद सोहेल, तैय्यबा, रितिका पंत, दीक्षा, जेबा जमीर, शिफा खांन, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, वसीम उद्दीन नवेद अहमद, उमरा खांन, समरा साजिद, फुआद अख्तर, साजिद, गुलबहार शामिल रहे।