बदायूं। शहर के मीरा सराय शेखूपुर रोड़ स्थित आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पीजी) डिग्री कालेज में मंगलवार को राष्ट्रीय साइंस-डे मनाया गया। इस अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “ ओजोन परत क्षरण” रखा गया। दिये गए शीर्षक पर कालेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और सभी ने निबंध के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रकट किए। कालेज के प्रंबधक जोहेब अली सैयद, निदेशक जोया अली सैयद, प्राचार्य डा. नजीबुल हसन खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा साइंस व टेक्नोलाजी ने आज मानव जीवन को आसान बना दिया है। उन्होंने कहा साइंस हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। यातायात, मेडिकल, हॉस्पिटल, संचार, विद्युत, खेती, आदि क्षेत्रों में साइंस और टेक्नोलाजी का अहम रोल हो गया है। किंतु इस बढते साइंस के प्रयोग ने हमारे लिए विभिन्न चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं। उनमें से एक चुनौती “ ओजोन परत क्षरण” की है। उन्होंने कहा ओजोन परत सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैगनी प्रकाश की किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है। अतः हम सभी को अपने वातावरण के प्रति सजग रहकर समाज को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर प्रोफेसर डा. मीना मिश्रा, अफसार अहमद, वर्षा वैश्य, मो. सोहेल, तैय्यबा, अभिषेक सिंह, पीके वर्मा, रितिका पंत, जेबा जमीर, शिफा खान, वसीम उद्दीन, नवेद अहमद, उमरा खान, समरा साजिद, फुआद अख्तर, साजिद, गुलबहार शामिल रहे।