बदायूं। शहर के मीरा सराय शेखूपुर रोड़ स्थित आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पीजी) डिग्री कालेज में सोमवार को होली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे गुझिया, वेज विरियानी, पानी पूड़ी, टिक्की, ठंडाई, चाउमीन, मोमोज, आदि व विभिन्न प्रकार गेम्स तथा विभिन्न घरेलू उपयोग की वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। कालेज के छात्र/छात्राओं व बाहर से आए अथितियों ने उपस्थित व्यंजनो का आनंद लिया व अनेक प्रकार की वस्तओं की खरीददारी कर मेले की रौनक बढ़ाई। मेले में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी तथा छात्र/छात्राओं ने होली के गानों पर थिरक कर माहौल को आनंदमय कर दिया।
कार्यक्रम में कालेज मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद, प्रबंध समिति के सदस्य सलमान अहमद रोमान हाशमी व प्राचार्य डा. नजीबुल हसन खान ने अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि विभिन्न प्रकार के त्योहार हमारे जीवन में खुशी के यादगार पलों को लाते हैं तथा समाज में भाईचारा बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा होली रंगो का त्योहार है जो आपस में गिले शिकवे गले मिलाकर लोगों के दिलो को जोंड़ने का कार्य करता है। हम सभी को बढ़-चढ़ कर व हर्षोल्लास के त्योहारों को मनाना चाहिए। इस मौके पर प्रोफेसर पीके वर्मा, डा. मीना मिश्रा, अफसार अहमद, तैय्यबा खान, वर्षा वैश्य, मो. सोहेल, रितिका पंत, जेबा जमीर, शिफा खान, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, वसीम उद्दीन, नवेद अहमद, उमरा खान, समरा, साजिद, फुआद अख्तर, साजिद, गुलबहार शामिल रहे।