बदायूं। शहर के मीरा सराय शेखूपुर स्थित आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पीजी) डिग्री कालेज में मंगलवार को एक इंटरनेशनलकल्चर एंड थाट्स एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें अमेरिका से आए डा. अकरम सय्यद व इसरों के पूर्व वैज्ञानिक डा. मोहम्मद सालेहा एवं अब्दुला सैल्वानाथन व कालेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद सिद्दकी ने कालेज के सभी छात्र.छात्राओं को जीवन का सफल बनाने व सफलता की ऊंचाईयां छूने का मंत्र दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सवाल पूछकर मार्ग दर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन जोया सय्यद ने किया। प्रोग्राम में आए सभी मेहमानों को कालेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद सिद्दकी, प्रंबधक जोहेब अली सय्यद, प्रबंध समिति के सदस्य सलमान अहमद, रोमान हाशमी, सालिम फरशोरी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डा नजीबुल हसन खांन ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर पीके वर्मा, डा. दिनेश चंद्र सक्सेना, डा. मीना मिश्रा, अफसार अहमद, वर्षा वैश्य, सोहेल, तैय्यबा, रितिका पंत, दीक्षा, जेबा जमीर, शिफा खांन, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, वसीम उद्दीन, नवेद अहमद, उमरा खांन, समरा साजिद, फुआद अख्तर, साजिद, गुलबहार शामिल रहे।
Discussion about this post