नया बदायूं

आश्रम पद्धति विद्यालय में दलित बहनों के साथ अश्लीलता का जिला समाज कल्याण अधिकारी पर आरोप

शिकायत।

बदायूं। जिला समाज कल्याण अधिकारी पर अश्लीलाता का आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर दलित बहिनों के पिता ने वीडियो जारी किया है। जिसमें दलित छात्राओं ने समाज कल्याण अधिकारी पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है सहयोगी प्रधानाचार्य पर भी धमकाने एवं जान से मामने के आरोप लगाया है। डीएम के साथ पुलिस को शिकायत की जिसके बाद दातागंज पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने समाज कल्याण अधिकारी रामजनम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत उसावां कस्बा निवासी दलित व्यक्ति ने 24 जनवरी को डीएम से की थी लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब दलित छात्राओं के पिता आनलाइन शिकायत की हैए जिसमें कहा कि 22 जनवरी की दोपहर को जिला समाज कल्याण अधिकारी आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय पहुंचे थेए उन्होंने वार्ड के आवास पर दोनों छात्राओं को बुलाया। आरोप है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने छात्राओं को अपनी गोद में बिठाया इसके बाद फिर अश्लील हरकतें की। यह मामला उजागर हुआ तो प्रशासन में हड़कंप  मच गया है। मामले की जांच पुलिस के साथ.साथ डीएम सीडीओ भी करा रहे हैं हालांकि अभी तक मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं नहीं आरोप सिद्ध हो रहे हैं हवा हवाई शिकायतसाबित हो रही है। मगर छात्राओं का मामला है इसलिए गंभीरता से जांच हो रही है।

रजिस्टर में छिपा है राज
समरेर के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ आश्लीलता करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी रामजनम का कहना है कि वह 22 जनवरी के आसपास विद्यालय में ही नहीं गए हैं। वहीं अगर सूत्रों की मानें तो विद्यालय के रजिस्टर में रामजनम की गाड़ी की एंट्री रजिस्टर पर है। जानकारी के अनुसार अधिकारी अब एंट्री रजिस्टर को दबाने में लगे हैं।
कमरा पर बुलातीं थी प्रधानाचार्य
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि समरेर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा गौतम की वजह से यह सब छात्राओं के साथ हुआ है वह छात्राओं को अपने आवास पर बुलातीं थी इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्वलीलता करते थे। इसके बाद छात्राएं विरोध भी करतीं तो प्रधानाचार्य कहती थीं कि किसी को बताना नहीं, बरना जान से मार देंगे।
न्याय नहीं तो कर लूंगा खुद खुशी 
पीड़ित ने वायरल वीडियो में साफ-साफ कहा कि वह अपनी शिकायत डीएम कार्यालय पर कर चुका है।इसके बाद भी अधिकारी को बचाने के चक्कर में कार्रवाई जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उसे न्याय नहीं मिल रहा है अब वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेगा। इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो वह खुदखुशी कर लेगा। इस बयान से हड़कंप मचा हुआ है।
दातागंज कोतवाल की सुनिए
दातागंज कोतवाल सौरभ सिंह का कहना है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी पर आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में जाकर छात्राओं के साथ अश्लीलता करने के आरोप लगाते हुए शिकायत आनलाइन की गई थी हमने जांच पड़ताल की है। जिस तारीख का आरोप लगाया है उस तारीख में समाज कल्याण अधिकारी वहां नहीं गए थे जांच में पता चला है तत्कालीन वार्डन की ओर से यह सब कराया जा रहा है क्योंकि पीड़ित उसके मकान पर बरेली में रहता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी की सुनिए 
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम का कहना है कि मुझे फंसाने के लिए बेवजह का मामला खड़ा किया गया है हम उस तारीख के आसपास तक विद्यालय नहीं गए हैं। कुछ लोग फंसाने के लिए यह सब कर रहे हैं हम पूरी तरह निराधार हैं। कुछ इंतजार कीजिए अधिकारियों की जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा गलत कौन है।
सीडीओ की सुनिए 
सीडीओ केशव कुमार का कहना है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी की क्या शिकायत है और क्या मामला है मुझे जानकारी नहीं थी अब सूचना मिली है हम अपने स्तर से प्रकरण की जांच कराते हैं जांच के बाद स्पष्ट बता पाएंगे क्या मामला था और तभी कार्रवाई होगी।
Exit mobile version