बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले बाल विकास परियोजना आसफपुर की बैठक क्षेत्रीय ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष खजाना देवी ने की। बैठक में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक स्वर में कहा कि समूह द्वारा ड्राई राशन प्राप्त नहीं कराया जा रहा है। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा इस भीषण महंगाई में मात्र छह हजार रुपये में परिवार का गुजारा कैसे हो। सभी आंगनवाड़ी ने हुंकार भरी और कहा कि वेतन दस हजार रुपये होना चाहिए। इस मौके पर मीना देवीए वेदवती आर्यए सर्वेश कुमारीए गीता देवीए हंसमुखीए दुर्गेश कुमारीए गीता सक्सेनाए सोना देवीए लक्ष्मी देवीए अंजू भारतीए मंजूषा कुमारीए सुनीताए सुनीता देवी सहित शामिल रहीं। ब्लाक अध्यक्ष ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बहनों से जिला सम्मेलन में 28 फरवरी को बदायूं चलने की अपील की है।