नया बदायूं

बालश्रम मुक्त कराने को चलाया गयाा अभियान

बदायूं। श्रम विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं चाइल्डलाइन की टीम ने बालश्रम रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाया। गुरूवार को शहर में बालश्रम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अभियान में इंद्रा चौक, कचहरी दातागंज तिराहा,नवादा, बरेली रोड , लालपुल तिराहा एवं ढाबों, कैंटीन, ऑटो गैराज, मैकेनिक शॉप आदि पर छापे मारे गए। छापामारी अभियान में कुल 06 बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया और बाल श्रम से अवमुक्त किया। वहीं बच्चों से काम कराने वाले 05 सेवायोजकों के विरूद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू की गई है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध एक वर्ष तक की सजा या 50 हजार रुपये की सहित दोनों से दंडित किया जा सकता है। चाइल्ड लाइन के प्रभारी कमल शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान पर बच्चों के कार्य करने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है। कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन से गौरव शंखधार ने सभी जनपद वासियों , दुकानदारों एवं व्यवसायियों से अपील की है। कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों वा किशोरों को काम पर न लगाएं। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक विचित्र सक्सेना, कांस्टेबल रामबाबू नागर, टीम सदस्य पुरषोत्तम शर्मा, रूबेश, सुमित मौजूद थे।
Exit mobile version