नया बदायूं

निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत, दो घायल, परिवार में कोहराम

नया बदायूं संवाददाता। जनपद के उसहैत कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उसहैत थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव ककरुआ निवासी सबदपाल (45), अपने चचेरे भाई नन्हे (28) और ग्रामीण सर्वेंद्र (24) के साथ उसहैत कस्बे के मोहम्मद मियां के यहाँ मजदूरी करने आए थे। सुबह के समय जब तीनों मजदूर मकान निर्माण के लिए मसाला तैयार करने हेतु सामान उठा रहे थे, तभी पास में चल रही जेसीबी के कंपन या प्रभाव के कारण अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सर्वेंद्र दीवार के बाहरी हिस्से में होने के कारण मामूली रूप से चोटिल हुए, लेकिन सबदपाल और नन्हे मलबे के नीचे पूरी तरह दब गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा।

एक की मौत, एक की हालत नाजुक।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सबदपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं, नन्हे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जेसीबी के कारण दीवार गिरने के लगाये जा रहे कयास।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि जेसीबी के कारण दीवार गिरने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले की सघन जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version