नया बदायूं संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के स्काउट्स का एक दल छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली ‘प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026’ के लिए रवाना हो गया है। इस दल का नेतृत्व पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा कर रहे हैं।
हरी झंडी दिखाकर जंबूरी के लिए रवाना हुए स्काउट्स
जिला मुख्यायुक्त एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर दल को गंतव्य के लिए विदा किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट्स का अदम्य साहस और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। रवानगी से पूर्व आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में पूर्व जिला मुख्यायुक्त डॉ. वीरपाल सिंह सोलंकी ने सभी चयनित स्काउट्स को जंबूरी ट्रैकसूट और किट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के स्काउट्स अब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, जिससे जिले का मान बढ़ रहा है।
क्या है इस जंबूरी का उद्देश्य?
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यह ऐतिहासिक जंबूरी छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले के ‘दूधली’ में 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना, अनुशासन और राष्ट्र सेवा का भाव जगाना,राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना है। इस विशाल आयोजन में भारत भर से लगभग 18,000 स्काउट-गाइड और रोवर-रेंजर जुट रहे हैं। साथ ही, कई अन्य देशों के स्काउट गाइड यूनिट लीडर भी इसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर बदायूं का मान बढ़ाएंगे प्रतिभागी।
बदायूं जिले की ओर से इस राष्ट्रीय मंच पर रोहित गुप्ता, फरदीन अहमद, जीवन गोला, सौरभ गौतम, हिमांशु, अरुण कुमार और मुजम्मिल सैफी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना ने स्काउटिंग के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला, जबकि जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने बच्चों को सफलता के लिए समय प्रबंधन के गुर सिखाए। कार्यक्रम में स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, निखिल चौहान और नेत्रपाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Discussion about this post