लखनऊ ब्योरो। संवाददाता
उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम नगरी में शनिवार को हड़कंप मचाने वाली घटना हो गई। राममंदिर परिसर में दोपहर में कश्मीरी नागरिक ने नमाज पढ़ने का प्रयास किया। एक कश्मीरी नागरिक को नमाज पढ़ने की कोशिश करते देख सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस फोर्स एजेंसियों द्वारा युवक को पकड़ लिया गया है और हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
शनिवार को दोपहर में अयोध्या के राम मंदिर परिसर से कश्मीर के युवक करो नमाज पढ़ने के प्रयास में पकड़ लिया गया है। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर रामजन्मभूमि पुलिस चौकी ले जाया गया है, जहां एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने में जुटी हैं। अभी पुलिस-प्रशासन का कोई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। बताया जा रहा कि अधेड़ उम्र का एक मुस्लिम नागरिक मंदिर में दर्शन के बाद राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे से निकलते समय नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा। सुरक्षा कर्मियों ने जैसे ही ऐसा करते हुए देखा, उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया गया। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई और उसे परिसर में ही स्थित रामजन्मभूमि पुलिस चौकी में ले जाया गया, जहां से उससे सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके का बताया जा रहा है।

Discussion about this post