संवाददाता। नया बदायूं
बदायूं जिला पुरुष अस्पताल में हेपेटाइटिस की जांच करने के लिए मरीजों के बीच मारामारी की स्थिति है। जिला अस्पताल में हर शनिवार को हेपेटाइटिस की जांच के लिए मरीजों को बुलाया जाता है। इसी क्रम में आज भी बड़ी संख्या में मरीज जांच करने के लिए आ चुके हैं और अपना सैंपल देने के लिए सुबह से लाइन में लगे हुए हैं लंबी-लंबी लाइनों के बीच मरीजों को अपने सैंपल देने का इंतजार है।
200 से अधिक मरीज पहुंचे सैंपल देने
बदायूं जिला पुरुष अस्पताल में सुबह से हेपेटाइटिस की जांच करने के लिए लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और शहर से लेकर देहात तक के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं। दोपहर 12:00 तक जिला पुरुष अस्पताल में करीब 200 लोग हेपेटाइटिस की जांच करने के लिए पहुंच गए हैं। इन मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है और बारी-बारी से नंबर आने पर हेपेटाइटिस की जांच की जा रही है।
पुराने मरीजों को मिलेगी रिपोर्ट और दवा
बदायूं जिला पुरुष अस्पताल में शनिवार को पहले सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक मरीजों की जांच की जा रही है इसके बाद यहां आए हुए मरीजों को जांच रिपोर्ट दी जाएगी। जांच रिपोर्ट उन मरीजों को दी जाएगी जो पिछले शनिवारों को अपना सेंपल दे चुके हैं और उनकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसके अलावा और मरीजों को दवा भी दी जाएगी।
अधिकारी की सुनिए:::
जिला पुरुष अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार का कहना है हर शनिवार को कैंप लगाया जाता है और जांच के साथ उपचार में दवा दी जाती है। कर्मचारी कैंप में लगा दिए हैं हेपेटाइटिस की दवा का वितरण बाद में होगा पहले जांच कराई जा रही है।

Discussion about this post