नया बदायूं। संवाददाता
बदायूं जनपद के मुजरिया थाना क्षेत्र में साल के आखिरी दिन वीरेंद्र की मौत किसी किसी हादसे में नहीं बल्कि उसकी पीट कर हत्या हुई थी। पहले उसे वाहनों से टक्कर मारी गई थी। बाद में लाठी डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्याकर दी गई थी। पुलिस ने घटना क्रम में खुला सा किया और आरोपियों की तलाश की लेकिन आरोपियों की धड़कड़ के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आरोपी को गोली लगी और दो को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ की घटना की पूरी जानकारी एसपी देहात हृदेश कठेरिया ने दी और घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीम वंचित आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की इस दौरान पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी और दूसरे को पकड़ लिया गया है।
31 दिसंबर को फिल्मी स्टाइल में हुई थी घटना
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेवड़ी निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र 31 दिसंबर को अपने गांव के चाचा राजेंद्र को दवा दिलाने मुजरिया चौराहे पर आ रहा था। उसकी बाइक सगराय और अलीगंज के बीच पहुंची थी। तभी हत्यारोपियों ने फिल्मी स्टाइल में कार से पीछा किया और आगे से पिकअप लगाकर पहले टक्कर मारी। बाद में लाठी डंडा और हॉकी से पीटकर हत्या कर दी। तब से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।
वितरोई रोड पर हुई आरोपियों से मुठभेड़
शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस को पता चला कि वीरेंद्र के दो हत्यारे वितरोई रोड पर खड़े हैं। इसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ज्योति सिंह अपनी टीम को लेकर वहां पहुंच गई। उनकी हत्यारोपियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें धूम सिंह नाम का आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साला आकाश भी पकड़ा गया।
आरोपियों ने बहनों की हत्या का लिया बदला
मुठभेड़ में दोनों के पास से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। धूम सिंह ने कबूल किया है कि उसने अपने बहनोई की हत्या का बदला लिया है। करीब नौ माह पहले उसके बहनोई की गाजियाबाद में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। धूम सिंह मान रहा था कि उनकी हत्या हुई है। इससे उसने अपने भाइयों समेत 7 लोगों के साथ मिलकर वीरेंद्र की हत्या की थी। पुलिस ने घायल धूम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
अधिकारी की सुनिए::::
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को मुजरिया में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। उसमें यही आरोपी शामिल थे। इन्हें पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपित को गोली लगी है।

Discussion about this post