नया बदायूं। लखनऊ ब्योरो
पौष पूर्णिमा के साथ माघ महीने की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो चुका है और सुबह-सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं और साधु संतों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर हर-हर गंगे हर हर महादेव की जयघोष की। गंगा स्नान का दौर जारी है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं।
त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त से गंगा स्नान चल रहा है और लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ चुकी है। गंगा जमुना के इस त्रिवेणी संगम के अलावा अलग-अलग विभिन्न घाटों पर साधु संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ उंगली हुई है गंगा स्नान का कर्मचारी है। सुबह से अब तक करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं।
चप्पा चप्पा पर मजिस्ट्रेट अफसरों की निगरानी
उत्तर प्रदेश शासन ने प्रयागराज में माघ मेला को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है यहां चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट अफसर को लगाया गया है वहीं साथ में पुलिस पीएसी के अलावे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। जिनके द्वारा लगातार श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरा से हो रही है निगरानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला को लेकर गंगा स्नान चल रहा है। स्नान के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना दुर्घटना ना हो इसको लेकर सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है। जिनके द्वारा निगरानी हो रही है। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Discussion about this post