संवाददाता, नया बदायूं।
बदायूं जनपद में ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर ब्लाकों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। ज्ञापन में सचिवों ने कहा कि आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि सरकार और शासन को संगठन की मांग माननी होगी। सचिवों ने सबसे ज्यादा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। कहा कि मांग पूरी न होने तक सभी सचिव सरकारी वाटएसप ग्रुप छोड़ देगें और 10 दिसंबर को मोटर चलित वाहन से नहीं चलेगें तथा 15 दिसंबर को अपने डिजिटल हस्ताक्षर के डोंगल ब्लाक पर जमा करेंगे।
शुक्रवार को वजीरगंज सहित जिले भर के ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी संघ ने संगठन की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। इसमें सालारपुर, जगत, उसावां, दातागंज, समरेर, कादरचौक, उझानी, सहसवान, बिसौली, आसफपुर, अंबियापुर, इस्लामनगर, दहगवां वजीरगंज सहित पर विरोध प्रदर्शन रहा है। वजीरगंज ब्लाक में एडीओ आईएसबी इंद्रपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पाल ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि आज हम यहां किसी टकराव के लिए नहीं, बल्कि अपनी न्यायपूर्ण और लंबे समय से लंबित मांगों को सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए एकत्र हुए हैं। हम सभी जानते हैं कि ग्राम पंचायत सचिव ग्रामीण विकास की रीढ़ माने जाते हैं। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन, रिकॉर्ड का संधारण, जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की निगरानी की जिम्मेदारी सचिवों पर ही होती है। लेकिन दुख: की बात है कि इतना महत्त्वपूर्ण कार्य करने के उपरांत भी हमारी सेवा शर्तें, वेतनमान, कार्यस्थल सुरक्षा, तथा पदोन्नति संबंधी नियम अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, और सरकार के द्वारा जबरदस्ती ऑनलाईन हाजिरी का नियम हम लोगों पर थोप रही है। इस मौके पर देवपाल सिंह, प्रवीण पांडे, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार, अंकुर कुमार,सत्यपाल सिंह, संजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, उमेश कुमार मौजूद रहे।

Discussion about this post