बदायूं, संवाददाता। नया बदायूं
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कर चल रहा है। जिसको लेकर पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है और तेज रफ्तार से कार्य किया जा रहा है। बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंट भी सहयोग में आ गए हैं और राजनीतिक पार्टियों भी सहयोग कर रही हैं जिसके बाद एसआईआर फॉर्म तेज गति से भरे जा रहे हैं और वही जो लोगों ने अब तक फॉर्म नहीं भरे हैं उनको जागरूक करने के लिए अनाउंस कराया जा रहा है। इधर बूथ लेवल ऑफिसर के बाद अब सुपरवाइजर में कार्य शत प्रतिशत पूरा करके प्रशस्ति पत्र लेने की होड़ मची है।
डीएम ने सम्मानित किया सुपरवाइजर
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ऐसे सुपरवाइजर को सम्मानित किया जिनके द्वारा अपना कार्य शतप्रतिशत पूरा कर लिया गया है। जिसमें शेखूपुर विधानसभा के सुपरवाइजर मनोज कुमार लेखपाल तथा सहसवान विधानसभा के सुपरवाइजर मनोहर सिंह को उनके सभी 10-10 बूथों का SIR कार्य समाप्त करने पर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी कार्मिकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।
जनपद में 18 लाख मतदाताओं ने भरा एसआईआर फॉर्म
जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय के निर्देशन में तेज गति से एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य किया जा रहा है। जनपद में इस कार्य के लिए 2580 बूथ लेवल ऑफिसर कार्य कर रहे हैं उनके सहयोग में बूथ लेवल एजेंट के साथ-साथ तहसील और ब्लॉक सहित कई विभागों के अधिकारी भी लगे हैं और कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं। जनपद में 24 लाख 22780 मतदाताओं का सत्यापन होना है जिसमें से अब तक 18 लाख मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है।
अनाउंस से जागरूक किया जा रहे मतदाता
बदायूं जनपद में शहर से लेकर देहात तक करीब 5 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है। ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपना फॉर्म जरूर भरें। इसके लिए शहर से लेकर देहात तक अनाउंस के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में नगर पालिका की ओर से कैंप आयोजित किया जा रहे हैं।

Discussion about this post