बदायूं, संवाददाता। नया बदायूं
जनपद में विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता अभियान जगह-जगह आयोजित किए गए। अस्पताल मेडिकल कॉलेज और विद्यालय स्कूल में गोष्ठियां आयोजित की गई और हस्ताक्षर अभियान सहित जन जागरूकता अभियान चलाए गए। जिसमें रैली एवं भाषण प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता के अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूक किया गया।
अस्पताल में लगे जागरूकता कैंप
सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों पर जन जागरूकता कैंप आयोजित किए गए। कैंप में मरीज को एड्स बीमारी के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी पहुंचे कर्मियों के द्वारा मरीज को समझाया गया और बीमारी से सावधानी के प्रति जागरूक किया गया।
नुक्क्ड़ नाटक से किया जागरूक

राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ओपीडी प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया। यहां नर्सिंग कॉलेज के प्राधानाचार्य श्रीनिवासन गांधी के दिशा-निर्देश में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसके बारे में समाज में जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों को सही जानकारी देने तथा भ्रांतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के टीचर्स एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सफल आयोजन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की शिक्षिका रुपाली चौधरी एवं उनके पूरी टीम द्वारा किया गया।
एड्स दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली
विश्व एड्स रोग दिवस के उपलक्ष्य में शहर के गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में परियोजना निदेशक डीआरडीए अखिलेश चौबे की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l सर्वप्रथम परियोजना निदेशक द्वारा हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी l उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरार एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किये l इसके बाद गिंदो देवी महिला महाविद्यालय से एड्स की जागरूकता फैलाने को एक रैली का आयोजन किया गया वहीं महाविद्यालय में एक संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका ने प्रथम, वैष्णवी ने द्वितीय, साक्षी ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया l सभी छात्राओं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में प्रोफेसर डॉ इंदु वर्मा, डॉ श्रद्धा, शुभी भसीन, डॉ अनीता सिंह, डॉ प्रीति वर्मा, डॉ शालू गुप्ता, वबिता, डॉ इति अधिकारी, डॉ वंदना वर्मा, डॉ उमा सिंह गौर, डॉ निशा साहू, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ सोनी मौर्य, संदीप राजपूत, आसिफ रजा सहित मौजूद रहे।

Discussion about this post