नया बदायूं (ब्योरो)। जिले भर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में गरीब, असहाय परिवारों की बेटियों की शादियां कराई गईं। जिसमें एक ओर विवाह तो दूसरी ओर निकाह कराये गये। विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने बेटियों को उपहार दिये और आशीर्वाद देने के बाद विदाई दी है। कार्यक्रम स्थल पर दिनभर बजी शहनाई से गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशियों का महौल देखने को मिला है।
जनपद में 415 बेटियों के हुए निकाह और विवाह
जनपद के पांच स्थानों पर सुबह से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियां को शहनाई बजना शुरू हो गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि तहसील स्तर पर बदायूं तहसील का ब्लाक सालारपुर एवं बिसौली का कार्यक्रम मदन लाल इंटर कालेज, बिल्सी, सहसवान, दातागंज में ब्लाक परिसर में शादी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें बदायूं में 109 तथा बिल्सी में 96 और बिसौली में 120 एवं दातागंज में 70 तथा सहसवान में 20 सहित कुल 415 शादियां कराई गई हैं। इसमें 406 जोड़ों की हिन्दू रीतीरिवाज से शादियां कराई गई हैं इसके अलावा 09 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया है। बेटियों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने आशीर्वाद देकर विदा किया। विदाई गाजे-बाजे के साथ की गई और परिजनों व रिश्तेदारों की दावत दी गई। इधर ब्लाक सालारपुर परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम मनोज कुमार सिंह, सीडीओ केशव कुमार, पीडी बलराम कुमार, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, शारदेन्दु पाठक, अनेकपाल सिंह प्रमुख पति सालारपुर, वीरेंद्र राजपूत ब्लाक प्रमुख कादरचौक, सोवरन सिंह राजपूत, नौरंगपाल, धीर सिंह, निरंजन, रमेश मौजूद रहे। यहां कार्यक्रम में संतोष कुमार सहायक प्रबंधक समाज कल्याण, ईशु कुमार समाज कल्याण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाराज सिंह ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक सालारपुर के 32, जगत के 18, कादरचौक के 13, वजीरगंज के 38, नगर पालिका बदायूं के चार, नगर पंचायत सखानूं के 02 एवं नगर पंचायत वजीरगंज के 02 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
Discussion about this post