लखनऊ (कार्यालय), संवाददाता।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर से 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त ट्रांसफर की। उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिला। उत्तर प्रदेश के उन किसानों को जिनके कागजों में कमी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही थी, अब अभियान चलाकर उनके कागजों को ठीक कराया गया है। इससे वह किसान भी पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का लाभ पाएंगे।
उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसानों खातों में गई किश्त
पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में वर्चुअल माध्यम से जुड़े किसानों से बात की। किसान सम्मान निधि पाने वालों में उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसान हैं। इनको 4167 करोड़ रुपए खातों में सीधे ट्रांसफर की गई। साथ ही यूपी में 18073 उर्वरक केंद्र प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया गया।
मोदी बोले : आजादी के बाद पहली सरकार जो किसानों के साथ खड़ी
देशभर के किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीकर के शेखावटी का यह क्षेत्र किसानों का गढ़ है। यहां का किसान पानी की कमी के बावजूद फसल पैदा कर रहा है। पीएम मोदी ने सीकर के किसानों के हौसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो किसानों के साथ खड़ी है
किसान सम्मान निधि से यह मिला किसानों को लाभ
किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उनको आर्थिक सहायता के रूप में हर चार माह में 2000 रुपए की दर से साल में कुल 6000 रुपए किसानों के खातों में भेजी जाती है। इसकी शुरुआत दिसंबर 2018 में पीएम मोदी ने की। उत्तर प्रदेश में योजना के प्रारम्भ से अब तक 2,61,07,691 किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं। जिन्हें कम से कम एक बार योजना से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त प्राप्त हुई है। योजना के प्रारम्भ से जून, 2023 तक सभी 13 किस्तों को सम्मिलित करते अब तक कुल 56678 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया गया है।
वर्चुअल कार्यक्रम से यूपी में जुड़े मंत्री
01–हाथरस में अनूप वाल्मीकि।
02–बदायूं में संजय गंगवार।
03–वाराणसी में रविंद्र जायसवाल।
04–मथुरा में लक्ष्मी नारायण।
05–मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल।
06–बरेली में बलदेव सिंह औलख।
07–मुजफ्फरनगर में जसवंत सैनी।
08–बाराबंकी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।
Discussion about this post