बदायूं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जिला पुरूष अस्पताल में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष संजय आर्य और मंत्री प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में इंडियन पब्लिक सर्विसेज इम्पलाइज फेडरेशन के आहावन पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिले भर से सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए हैं और अपनी-अपनी मांगों को रखा। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय आर्य ने कहा कि पेंशन सभी कर्मचारियों का अधिकार है और सरकार को चाहिए कि वह देश हित एवं कर्मचारी हित में पुरान पेंशन को बहाल करे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को मजबूती से पुरानी पेंशन की बहाली को डटे रहना है, सरकार अति शीघ्र पेंशन बहाल करने को विवश होगी। यहां शिवम रस्तोगी, लालबहादुर, योगेंद्र सिंह अधिकारी, लल्लू सिंह, असद कदीर, राजीव सक्सेना, सोहनपाल, राजीव भारती, अरूण कुमार पांड्ये, विजय यादव, अजय कुमार, अमरपाल यादव आदि ने पुरानी पेंशन बहाली को अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर अनुज कुमार सक्सेना, महाराज सिंह, पंकज कटियार, रीता सरन, एडलिना उषा पाल, मोहनराम, अरविंद, शेष नारायण, लक्ष्मी, पिंकी, अनीता, इ्म्तियाज, नबाबुल, निशाकर शर्मा, समद, संतोष कुमार, सुधींद्र कुमार शामिल रहे। संचालन ललतेश कुमार ने किया।
Discussion about this post