सूरज की पहली किरण के साथ मतदान शुरू :::–
जिले में गुरुवार आज 11 मई को निकाय चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 7:00 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम को 6:00 बजे तक चलेगी। सुबह सुबह सूरज की पहली किरण के साथ मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं और मतदान शुरू हो चुका है।
जिले में 210 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू ::::—-
बता दें कि जिले के 210 मतदान केंद्र एवं 603 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू किया जा चुका है। शहर नगरपालिका सहित जिले की सात नगर पालिका और 14 नगर पंचायतों में 339 बालों के लिए निकाय चुनाव मतदान चल रहा है। इस बार निकाय चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 167 और सदस्य पद के लिए 1479 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला जनता शुरू कर चुकी है।
21 निकायों में 5.23 लाख वोटर कर रहे मतदान ::::–
इस निकाय चुनाव को लेकर आज कुल 523672 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें 277108 पुरुष मतदाता और 246564 महिला मतदाता मतदान करेंगे।
पुलिस व पीएसी एवं एसएसबी की सुरक्षा ::::—-
जिले में धर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉ ओपी सिंह के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर पुलिस पीएसी के अलावा एसएसबी को भी तैनात किया गया है।
20 अति संवेदनशील केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा::::::–
जिले में 79 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वही 94 अति संवेदनशील है। इसके अलावा जिले में 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं जिन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अलग से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। यहां पुलिस पीएसी और एसएसबी के अलावा ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
20 केंद्रों पर वेबकास्टिंग ::::::—
निकाय चुनाव में इस बार 20 मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसएसपी ने जनपद की जनता से शांति व्यवस्था के बीच मतदान करने की अपील की है। कहां है कि चुनाव में उपद्रव करने वाले एवं विवाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिशत अपडेट:::::::
समय : 09 बजे तक जिले में 11. 36 प्रतिशत मतदान
01– ककराला : 11.80
02– बिसौली: 10.79
03–उझानी : 11.28
04—बिल्सी : 11.28
05—सहसवान : 8.85
06—बदायूं : 7.91
07—दातागंज : 10
08—कछला 7.90
09—- -उसहैत : 9.50
10—- मुड़िया: 14.47
11—सखानु : 12.46
12—इस्लामनगर : 12.29
13— कुंवरगांव : 9.56
14—-उसावां : 10.71
15—रुदायन :10.70
16—-वजीरगज : 10
17—गुलड़िया : 20
18—-सैदपुर :–13
19—अलापुर : 7.50
20—-फैजगंज: 11
21—-दहगवां : 17.50 प्रतिशत
अपडेट :::::::
समय : 11 बजे, जिले में 24.26 प्रतिशत मतदान
01– ककराला : 27.92
02– बिसौली: 26.10
03–उझानी : 23.14
04—बिल्सी : 26.79
05—सहसवान : 22.98
06—बदायूं : 18.96
07—दातागंज : 22.62
08—कछला :28.71
09—- -उसहैत : 27.93
10—- मुड़िया: 24.60
11—सखानु : 26.11
12—इस्लामनगर : 31.60
13— कुंवरगांव : 25.46
14—-उसावां : 22.78
15—रुदायन :33.96
16—-वजीरगज : 22.22
17—गुलड़िया : 44
18—-सैदपुर :–25.75
19—अलापुर : 31.61
20—-फैजगंज: 25.50
21—-दहगवां : 36.16
अपडेट :::::::
समय : 01 बजे, जिले में 35.58 प्रतिशत मतदान
अपडेट :::::::
समय : 03 बजे, जिले में 46.76 प्रतिशत मतदान
अपडेट :::::::
समय : 05 बजे, जिले में 54.89 प्रतिशत मतदान
अपडेट :::::::
समय : 06 बजे, जिले में 59.56 प्रतिशत मतदान
Discussion about this post